क्या यही शराबबंदी है? बीजेपी सांसद का स्टिकर लगी स्कॉर्पियो से 277 लीटर शराब जब्त

कैमूर जिले में यूपी से बीजेपी की राज्यसभा सांसद डॉ.संगीता बलवंत के स्टिकर लगी स्कॉर्पियो से 277 लीटर अवैध शराब बरामद। तस्कर मौके से फरार, उत्पाद विभाग और पुलिस जांच में जुटी।

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Wed, 21 Jan 2026 05:57:46 PM IST

bihar

शराब तस्कर फरार - फ़ोटो REPORTER

KAIMUR: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के लूरपुरवा गांव के पास उत्पाद विभाग की टीम ने 277 लीटर अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। बरामद वाहन एक स्कॉर्पियो थी, जिस पर उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत का स्टिकर और बीजेपी का झंडा लगा हुआ था। 


 कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के लूरपुरवा गांव के निकट उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश से आ रही एक स्कॉर्पियो से 277 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। यह वाहन राज्यसभा सांसद (उत्तर प्रदेश) डॉ. संगीता बलवंत का स्टिकर लगा हुआ था, जिसमें आगे बीजेपी का झंडा भी लगा था।


उत्पाद विभाग के एएसआई कुमार गौरव ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम ने घात लगाकर कार्रवाई की। स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई, लेकिन तस्कर मौके का फायदा उठाकर रात के अंधेरे में फरार हो गए। शराब के साथ स्कॉर्पियो और एक अन्य लाइनर वाहन भी जब्त कर लिया गया है।


यह घटना शराब तस्करी के खिलाफ बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की सतर्कता को दर्शाती है, खासकर जब वाहन पर किसी सांसद का स्टिकर लगा हो। फिलहाल पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है। यह घटना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि सांसद डॉ. संगीता बलवंत बीजेपी से जुड़ी हैं और वाहन उनके नाम से जुड़ा दिख रहा है। उत्पाद विभाग ने कार्रवाई को सफल बताया है और आगे की जांच में और खुलासे होने की संभावना जताई है।