1st Bihar Published by: Munna Khan Updated Wed, 21 Jan 2026 12:40:23 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: बिहार के वैशाली से बड़ी खबर है। बीती रात नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा घाट इलाके में आपसी विवाद के दौरान गोलीबारी और मारपीट से इलाके में दहशत फैल गई। इस घटना में तीन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूत्रों के अनुसार, विवाद सूखा नशा को लेकर हुआ। एक पक्ष ने फायरिंग की, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों को मारपीट कर घायल किया गया। इसी विवाद से जुड़ी एक अन्य घटना में दो और लोग घायल हुए। घायल युवक ने आरोप लगाया कि रात करीब 9 बजे वह दवा लेने जा रहा था, तभी मिथुन कुमार नामक युवक ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर मिथुन ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद घायल के पक्ष के लोग भी मौके पर आए और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए, जिसके बाद मारपीट और फायरिंग हुई। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर और नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से तीन खोखा बरामद किए गए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।