1st Bihar Published by: 8 Updated Sun, 21 Jul 2019 06:01:51 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जेडीयू प्रवक्ता ने राजीव रंजन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. 2020 के चुनाव को लेकर जातिगत समीकरण को मजबूत करने की तैयारी की जा रही है. आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी एक मजबूत स्थिति में हो इसके लिए पार्टी में आदिवासी और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी जोड़ा जा रहा है. बिहार में भीषण बाढ़ से मची तबाही को लेकर राजीव रंजन ने कहा कि बाढ़ से बिहार बेहाल है. हर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत बचाव कार्य और शिविर कैंप लगाने का निर्देश दिया है. कैंप के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. हर एक जिलों में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा.