जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सली नरेश यादव गिरफ्तार

जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सली नरेश यादव गिरफ्तार

JAMUI:  नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चरकापत्थर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में छापेमारी के दौरान खैरा पुलिस ने नरेश यादव नामक एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। इस बात की पुष्टि थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने की है।




खैरा थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्त में आया नरेश नक्सलियों को हथियार, रसीद समेत कई सामान मुहैया कराता था। खैरा थाना पुलिस ने छापेमारी कर उसे धड़ दबोचा है। गिरफ्तार नरेश यादव पूर्व में भी कई नक्सली कांडों में जेल जा चुका है। नरेश की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता बनकर सामने आई है। फिलहाल पुलिस नरेश से पूछताछ कर रही है। पुलिस की उक्त कार्रवाई में चरकापत्थर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा, एसएसबी एवं बीएमपी के जवान शामिल थे।



 गौरतलब है कि जमुई में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है। नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में एक के बाद एक नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। पुलिसिया कार्रवाई के दौरान नक्सली नरेश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।