1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Mar 2021 01:13:09 PM IST
- फ़ोटो
JAMAUI : इस वक्त की बड़ी खबर जमुई से हैं, जहां वैक्सीनेशन अधिकारी के तौर पर तैनात सीनियर डॉक्टर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. जिसके बाद घर में हड़कंप मच गया है.
मृत डॉक्टर की पहचान जमुई के प्रशिक्षण पदाधिकारी 55 वर्षीय डॉक्टर रामस्वरूप चौधरी के रुप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गिद्धौर में चिकित्सा प्रभारी अधिकारी के रूप में तैनात डॉ रामस्वरूप चौधरी को कुछ दिनों पहले ही जमुई में वैक्सीनेशन पदाधिकारी के रूप में प्रभार दिया गया था.
डॉ रामस्वरूप चौधरी गिद्धौर में ही पत्नी के साथ सरकारी आवास में रहते थे. वह मूल रुप से मुंगेर के संग्रामपुर के रहने वाले थे. मंगलवार को उनका शव संदिग्ध हालत में उनके कमरे में लिया. उनकी बॉडी बेड से गिरी हुई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. वहीं उनकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है.