DESK: हरियाणा के एक विधायक के घर में कोरोना के 13 मरीज मिले हैं. जिसके बाद हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. 13 मरीजों में 9 विधायक के परिवार के सदस्य है और 4 मरीज स्टाफ है. सभी को रोहतक स्थिति एक हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
इसको भी पढ़ें: रेप का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, जज समेत कई पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन
मचा हड़कंप
शनिवार को विधायक के परिवार के 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई. जिसके में विधायक की पत्नी, एक बेटी, बेटा, बहू, एक साल की पौत्री, भांजा, भांजा की पत्नी, उसके दो बच्चे तथा विधायक की कोठी पर काम करने वाले 4 नौकर भी कोरोना संक्रमित पाए गए है. जबकि विधायक, उसकी एक बेटी और ड्राइवर की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
सबसे पहले पीए को हुआ कोरोना
बताया जा रहा है कि विधायक के पीए को सबसे पहले कोरोना हुआ. लक्षण दिखने के बाद पीए ने रोहतक पीजीआई में टेस्ट कराया. जिसके बाद जब रिपोर्ट आई तो पता चला कि कोरोना है. उसके बाद विधायक के परिवार के बाकी सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें 13 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. विधायक का पीए अपनी पत्नी की इलाज कराने को लेकर वह चढ़ीगढ़ और हिसार गए थे. इस दौरान ही संक्रमण होने की बात सामने आई है.
ये भी पढ़ें: दुल्हन ने शादी के लिए आए दूल्हे को लौटाया वापस, प्रेमी के साथ मंदिर में की शादी