DESK: रेप का आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. उससे संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाकर उनकी पहचान की गई. जज समेत कई लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. यह मामला हरियाणा के हिसार का है.
रेप के आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद कई जगहों पर लाया गया था. इसमें महिला थाना, जज, अधिकारी और पुलिसकर्मी और कोर्ट के स्टाफ संपर्क में आए थे. जज, 1 रीडर, 2 स्टेनोग्राफर, 2 चपरासी, 1 सरकारी वकील, सेंट्रल जेन वन कैदी और 2 डॉक्टर, महिला थाना की चार कर्मियों को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है.
कोर्ट और थाना को किया गया सैनिटाइज
कोर्ट और थाना को संक्रमण रोकने के लिए सैनिटाइज किया गया है. पीड़िता का भी कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. रेप का आरोपी को जिस जेल में भेजा गया था उसके संपर्क में आने वाले कैदियों का भी सैंपल लिया गया है.