DESK: झारखंड के रांची से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां एनआईए ने गैंगस्टर अमन साहू के भाई आकाश साहू को गिरफ्तार किया है। इससे पहले शंकर यादव के खिलाफ सिकंजा कसा गया। शंकर यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के बाद अमन साहू के भाई आकाश साहू को दबोचा गया।
ये दोनों अमन साहू के पैसे से कारोबार किया करता था। बता दें कि लातेहार के कोयला खदान में गोलीबारी हुई थी। आगजनी और जबरन वसूली के मामले में एनआईए ने गैंगस्टर अमन साहू के भाई आकाश साहू को पकड़ा है। एनआईए ने जांच में पाया कि अमन साहू के पैसों का निवेश शंकर यादव रियल स्टेट में करता था और उसका भाई आकाश साहू उस पैसे से गैंग के सदस्यों को मदद पहुंचाता था। इस मामले में गिरफ्तार होने वाला आकाश साहू 26वां आरोपी है। एनआईए की टीम आकाश साहू को अपने साथ ले गयी है। जिससे पूछताछ की जाएगी।