Bihar Crime News: आपसी रंजिश में गोली मारकर युवक की हत्या, बैक टू बैक मर्डर की दो वारदातों से हड़कंप

Bihar Crime News: आपसी रंजिश में गोली मारकर युवक की हत्या, बैक टू बैक मर्डर की दो वारदातों से हड़कंप

JAMUI: जमुई के चकाई से बड़ी खबर सामने आई है, जहां चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में बैक टू बैक हत्या की दो वारदातों से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के धवना गांव में आपसी रंजिश के कारण देवनन्दन यादव नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 


पूरा मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। मौके पर चंद्रमंडीह थाने की पुलिस पहुंचकर छानबीन कर है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस बाबत झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान देवनन्दन यादव के रूप में की गई है।


उन्होंने बताया कि मृतक का अपराधिक इतिहास रहा है, इसलिए पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। FSL की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मामले में जो भी दोषी होंगे उसे जल्द ही जमुई पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेगी। उधर, चकाई में बैक टू बैक दो हत्याओं से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।