SHEOHAR: बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद उत्पाद विभाग की टीम अलर्ट हो गयी है और आए दिन जिलों में छापेमारी कर रही है। शिवहर में शराब की छापेमारी कर लौट रही उत्पाद विभाग के गाड़ी पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। ईंट और पत्थर फेंककर गाड़ी का शीशा फोड़ डाला। जिसमें दो स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गया है। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।
मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर हीरालाल राम ने बताया कि शराब को लेकर छापेमारी कर लौट रहे उत्पाद विभाग के वाहन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है। जिससे दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना श्यामपुर भटहां क्षेत्र के डुमरी वार्ड नंबर-07 की है। जहां शराब की सूचना पर छापेमारी करने करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर वार्ड नंबर 4 गाजीपुर कटसरी के पास लोगों ने पत्थर फेंक कर पीछे की गाड़ी की शीशा फोड़ डाला।