राजस्थान में बड़ा हादसा: पुलिया से टकराने से 12 लोगों की दर्दनाक मौत, 40 से ज्यादा यात्री घायल

राजस्थान में बड़ा हादसा: पुलिया से टकराने से 12 लोगों की दर्दनाक मौत, 40 से ज्यादा यात्री घायल

PATNA: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां एक बेलगाम बस पुलिया से टकरा गयी। इस हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गये है। घायलों को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


घटना राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ की है जहां सालासर से नवलगढ़ जा रही अनियंत्रित PVT. बस दोपहर 2 बजे के करीब अचानक पुलिया से टकरा गई। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। करीब 3 दर्जन यात्री इस हादसे में घायल हो गये। जिनका इलाज लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल ले चल रहा है।


 वही गंभीर स्थिति को देखते हुए 7 लोगों को जयपुर रेफर किया गया है। बताया जाता है कि बस जयपुर-बीकानेर रोड की ओर जा रही थी तेज रफ्तार होने के कारण बस पूरी तरह घूम नहीं पाई और जाकर सीधे पुलिया से टकरा गयी। हादसे में घायलों लोगों की पहचान मनीषा, राधा, गोपालराम, हेमंत, वर्षा, अंकित, अदीद, गुतली, संपत्ति देवी, जयकरण, अनिल शर्मा, अमित, लक्ष्यराज, साहिल खान, माया, सोनिया, वंशिका, संजू, दीपिका, राजेश, सावित्री, राहुल, पिंकी, ममता, सौम्या, रिंकू और कनिका के रूप में हुई है।