पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कंसल्टेंसी फी में की कटौती

पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कंसल्टेंसी फी में की कटौती

PATNA : पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर सरकार कदम दर कदम आगे बढ़ा रही है। पटना में मेट्रो का निर्माण करने का जिम्मा लेने वाली दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपनी कंसल्टेंसी फी में कटौती की है। डीएमआरसी और पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के बीच बातचीत में इस बात पर सहमति बनी है कि कंसल्टेंसी फीस में तकरीबन 5 फ़ीसदी की कमी की जाएगी। इस सहमति के बाद डीएमआरसी की कंसल्टेंसी फ्री में तकरीबन 25 करोड़ रुपये की कमी आएगी। पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर तैयार नए प्रस्ताव को नगर विकास विभाग में कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेज दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि कैबिनेट की अगली बैठक में इस संशोधित प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी। सरकार ने 2024 तक पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण का काम पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा है। पटना मेट्रो के दो कॉरिडोर पर काम किए जाने हैं पहला कॉरिडोर लगभग 16 किलोमीटर लंबा जबकि दूसरा तकरीबन 14 किलोमीटर के रूट का होगा।