1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Fri, 19 Mar 2021 09:26:42 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए है यही कारण है कि आए दिन एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को वे अंजाम देने का काम कर रहे है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के महंथ मनियारी का है जहां हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से करीब एक लाख 82 हजार रुपये लूट लिया और मौके से फरार हो गए। सीएसपी संचालक का नाम विजय कुमार बताया जा रहा है जो इलाहाबाद बैंक के लिए काम करता था। पीड़ित ने बताया कि माधोपुर सुस्ता स्थित इलाहाबाद बैंक से पैसा लेकर वह अपने सीएसपी कार्यालय जा रहा था तभी रास्ते में बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से भाग खड़े हुए। इस दौरान विरोध किए जाने पर अपराधियों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी।