सीएम नीतीश के गृह जिले में शराब ने ली युवक की जान, पत्नी ने खोले कानून के पोल

1st Bihar Published by: Updated Wed, 18 May 2022 01:09:44 PM IST

सीएम नीतीश के गृह जिले में शराब ने ली युवक की जान, पत्नी ने खोले कानून के पोल

- फ़ोटो

NALANDA: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद लगातार शराबबंदी से कई मौतें हो रही हैं। ताज़ा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा का है, जहां बुधवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के परियोना गांव की है। मृतक सूर्यमणि प्रसाद बताया जा रहा है। परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ और परिजन उसे लेकर चले गए। 


मौत के बाद मृतक की पत्नी जुली देवी ने जानकारी दी है कि उसका पति काफी शराब पीता था। आज भी उसने शराब पी ली, जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई। उसके पेट में दर्द की शिकायत आई और लगातार उल्टियां शुरू हो गई। जब तक उन्हें सदर अस्पताल लाया जाता, तब तक उसने दम तोड़ दिया। 


सूर्यमणि प्रसाद की पत्नी ने शराबबंदी कानून के पोल खोल के रख दिए। उसने बताया कि गांव के मुसहरी में खुलेआम शराब बेची जाती है। उसका पति वहां जाकर शराब का सेवन करता था। उसे कई बार समझाने-बुझाने की कोशिश भी की गई, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। इस मामले में विधि व्यवस्था डीएसपी सुशील कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि सूर्यमणि की मौत कैसे हुई है।