BSF जवान ने तलवार से 4 को काटा, एक की मौत, 3 महिला की हालत नाजुक

BSF जवान ने तलवार से 4 को काटा, एक की मौत, 3 महिला की हालत नाजुक

PALAMU: झारखंड के पलामू जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पड़वा थाना क्षेत्र के गोल्हना में बीएसएफ के एक जवान उर्मिल तिवारी उर्फ रूपेश ने पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी, डीलर की पत्नी और दो अन्य महिलाओं को तलवार से काट दिया। इस घटना में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार (पीडीएस) की मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी और दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गये। 


घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है। तलवार से हमले के बाद बीएसएफ जवान ने पीडीएस डीलर के घर को आग के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि बीएसएफ जवान और पीडीएस डीलर के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। 


घटना के बाद से बीएसएफ का जवान फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वही इस घटना से मृतक पीडीएस डीलर के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।