बिहार में शिक्षक के 37 हजार से ज्यादा पदों पर होगी बहली, STET पास अभ्यर्थी ही कर सकते हैं अप्लाई

बिहार में शिक्षक के 37 हजार से ज्यादा पदों पर होगी बहली, STET पास अभ्यर्थी ही कर सकते हैं अप्लाई

PATNA : बीएड की परीक्षा पास कर शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही बिहार में शिक्षक के 37 हजार से ज्यादा पदों पर बहाली होने जा रही है. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जल्द ही 37 हजार पदों पर शिक्षक की नियुक्ति होगी. 9वीं,10 वीं के शिक्षकों के 25270 पदों पर और 10वीं, 11वीं के शिक्षकों के 12065 पदों पर बहाली होगी. इसके लिए STET की परीक्षा आयोजित की गई है. यह परीक्षा कुल 14 विषयों में आयोजित की जाएगी. https://www.youtube.com/watch?v=sciR337Y7uM STET परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 9 सितंबर से 18 सितंबर तक बोर्ड के वेबसाइट WWW.BSEBSTET2019.IN पर आवेदन कर सकते हैं इसके साथ ही यहां से सारी जानकारी भी मिल जाएगी. 7 नवंबर 2019 को STET की परीक्षा आयोजित की जाएगी. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सामान्य श्रेणी के लिए कट ऑफ मार्कस 50% और आरक्षित श्रेणियों के लिए 45% होगा. परीक्षा में पास कैंडिडेट की मेधा सूची बनाई जाएगी और उसी के आधार पर सीट के हिसाब से पास कैंडिडेट का चयन किया जाएगा.