बिहार में रफ्तार का कहर जारी, ट्रक की चपेट में आने से मामा-भांजे की मौत

1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Mar 2021 12:34:07 PM IST

बिहार में रफ्तार का कहर जारी, ट्रक की चपेट में आने से मामा-भांजे की मौत

- फ़ोटो

SIWAN: बिहार में रफ्तार का कहर जारी है। आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही है। ताजा मामला सीवान का है जहां ट्रक ने दो लोगों को रौंद डाला जिससे मामा-भांजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक को लेकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेवारी मिडिल स्कूल के पास की है। 

बताया जाता है कि दरौली के पटखौली गांव से बाइक सवार मामा-भांजा अपने काम पर जा रहे थे तभी अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद डाला। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी। भांजे की पहचान अवधेश यादव के रूप में हुई है जो हाजीपुर में एक बिस्कुट की फैक्ट्री में काम करता था। घटना से आक्रोशित लोगों ने सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और हंगामा मचाया। आक्रोशित लोग परिजनों को मुआवजा और दोषी ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और यातायात बहाल कराया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।