Bihar Elections: पटना साहिब में 107 साल की तारा देवी ने किया मतदान, पेश की मिसाल पहले चरण में बंपर वोटिंग से तेजस्वी यादव गदगद: कहा..बिहार की जनता ने बदलाव का बिगुल बजा दिया, 11 नवंबर को भी इसी तरह करें मतदान Bihar Elections First Phase: बछवारा में सबसे ज्यादा 71.22% मतदान, बेगूसराय में सबसे कम वोटिंग BIHAR ELECTION 2025: कल बिहार दौरे पर PM मोदी, औरंगाबाद और भभुआ में करेंगे जनसभा को संबोधित कटिहार में कांग्रेस की सभा में बवाल: इमरान प्रतापगढ़ी के नहीं पहुंचने पर बेकाबू हुई भीड़, कुर्सियां तोड़ीं और पोस्टर फाड़े Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है BIHAR ELECTION: वाल्मीकि नगर में मनोज तिवारी ने किया रोड शो, NDA प्रत्याशी रिंकू सिंह के लिए मांगे वोट
1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Jun 2022 07:48:38 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में अपने संसाधनों से जातीय जनगणना कराने का फैसला कर चुकी नीतीश सरकार ने इस का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। सरकार ने पिछले दिनों राज्य में जातीय जनगणना को मंजूरी दी थी और इसके लिए राशि के प्रबंध की बात भी कही थी लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक जातीय जनगणना के काम में किन लोगों को लगाया जाएगा सरकार ने इस पर भी फैसला कर लिया है। राज्य के सरकारी शिक्षक, लिपिक, मनरेगा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदी जातीय गणना का काम करेंगी। इन्हें प्रगणक कहा जायेगा। इन कर्मियों को गणना की गोपनीयता हर हाल में सुनिश्चित करनी होगी। डीएम प्रगणक बनायेंगे। प्रगणक गणना करने वाले इलाके का नक्शा और ले-आइट स्केच करेंगे। मकान नंबरिंग को सुनिश्चित करेंगे। मोबाइल ऐप में और प्रपत्र में आंकड़ों को भरेंगे। व्यक्तिगत आंकड़ों में किसी भी तरह के बदलाव या छेड़छाड़ नहीं करेंगे। कोई मकान, कस्बा या क्षेत्र छूटे नहीं इसका ख्याल रखेंगे। गणना के काम में यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर गलत जानकारी देता है या फिर जानकारी देने से इनकार करता है तो गणना कर्मी इसकी जानकारी चार्ज अधिकारी को देंगे जो वे इस | संबंध में निर्धारित कार्रवाई करेंगे। यदि कोई गणना कार्य के लिए विभिन्न मकानों- स्थानों पर अंकित चित्र या सूचना हटाता है तो भी पदाधिकारी ही इस संबंध में निर्धारित कार्रवाई करेंगे।
जातीय गणना करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मियों की ड्यूटी और जवाबदेही डीएम तय करेंगे। सरकार ने जातीय गणना के सफल क्रियान्वयन के लिये सभी जिलों के डीएम को प्रधान गणना अधिकारी सह नोडल पदाधिकारी अधिसूचित करते हुए उनके अधीन गणना करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मियों को चिन्हित कर उनके कामों का बंटवारा कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी डीएम को इस संदर्भ में पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि 6 जून से जातीय गणना का काम शुरू हो चुका है।
अपर जिला गणना अधिकारी का काम डीएम को सभी अपेक्षित कार्यों में सहयोग करना है। अनुमंडल गणना पदाधिकारी 6 गणना क्षेत्र पर एक पर्यवेक्षण क्षेत्र का निर्धारण करेंगे। चार्ज अधिकारी को ट्रेनिंग करायेंगे। डीएम के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करायेंगे। चार्ज अधिकारी पर्यवेक्षण क्षेत्रों का निर्धारण, बुनियादी दस्तावेजों की तैयारी करेंगे । जातीय जनगणना के लिए जिला अधिकारियों को प्रधान गणना अधिकारी नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एडीएम जिला कल्याण और जिला सांख्यिकी पदाधिकारियों को अपर गणना पदाधिकारी बनाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल गणना पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है जबकि नगर आयुक्त और कार्यपालक पदाधिकारी नगर चार्ज अफसर के तौर पर काम करेंगे।