बिहार में फिलहाल बालू खनन पर रोक, घाटों की बंदोबस्ती के लिए नए सर्वे रिपोर्ट का इंतज़ार

बिहार में फिलहाल बालू खनन पर रोक, घाटों की बंदोबस्ती के लिए नए सर्वे रिपोर्ट का इंतज़ार

PATNA: सुप्रीम कोर्ट से निर्देश मिलने के बाद सभी जिलों में तैयार सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बालू घाटों की बंदोबस्ती होगी। विभाग के संयुक्त सचिव ने जानकारी दी है कि बालू घाटों की बंदोबस्ती की तैयारी हो रही है। आपको बता दें कि एक जून से ही बालूघाटों से बालू खनन पर रोक लगा दी गई है। इससे निर्माण कार्य करा रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। 


खबर ये भी आ रही है कि बालूघाटों से बालू खनन पर रोक की अवधि बढ़ाई जा रही है। हालांकि ये असामाजिक तत्वों की चाल है, जिससे लोग भ्रमित हो सके और दुगने दाम पर उनसे बालू खरीदें। फिलहाल 16 जिलों में बालूघाटों से बालू का खनन किया जा रहा था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 31 मई तक ही पुरानी व्यवस्था के तहत बालू का खनन किया जा सकता था। 


अब जिलों में तैयार सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही नए घाटों की बंदोबस्ती की जाएगी। फिलहाल नवादा, किशनगंज, वैशाली, बांका, मधेपुरा, बेतिया, बक्सर, अरवल, गया, पटना, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद, रोहतास, जमुई और लखीसराय में बालू घाटों की बंदोबस्ती की गई थी। हालांकि इन जगहों पर भी बालू खनन पर रोक लगा दी गई है।