निशांत ने पैर छूकर पापा से लिया आशीर्वाद, कहा..पिताजी पूरी तरह फिट हैं, जनता से किये सभी वादे पूरा करेंगे Bihar News: बिहार के युवाओं के पास विदेश में नौकरी करने का मौका, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 10वीं बार CM बनने पर नीतीश कुमार को तेज प्रताप यादव ने दी बधाई, बेरोजगारी और पलायन पर क्या बोले जानिये? घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी Patna Crime News: पटना में भतीजे ने दिव्यांग चाचा को उतारा मौत के घाट, स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच किया पुलिस के हवाले सहरसा के युवक की संदिग्ध मौत: मधेपुरा में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप Bihar News: बिहार के इस जिले में निशुल्क स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी शुरू, स्थानीय छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत बेगूसराय में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, 4 गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस के दिमाग के आगे फेल हुआ तस्कर का जुगाड़ घुटने टेककर मायावती से मिले बिहार के इकलौते BSP विधायक सतीश सिंह, मुस्कुराती रहीं बसपा सुप्रीमो
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 25 Oct 2024 09:31:21 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद शराब की बड़ी खेप आए दिन बरामद हो रही है। ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब शराब नहीं जब्त की जाती है और शराब तस्कर भी पकड़े जाते हैं। इस बार बिहार के जमुई जिले से विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी है हालांकि शराब के धंधेबाज भागने में सफल रहे। जमुई पुलिस ने कुल 1451 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। लेकिन सवाल यह उठता है कि यदि बिहार में शराबबंदी है तब इतनी बड़ी खेप कैसे मिल रही है।
झारखंड बॉर्डर से सटे जमुई में झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सघन छापेमारी अभियान जारी है। इसी के तहत खैरा थाना क्षेत्र से विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की गयी। गुरुवार देर रात मांगोबंदर पुल के पास से 1451 बोतल विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया। 544.125 लीटर शराब को जब्त किया गया है हालांकि शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश सुमन ने बताया कि चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पांच अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसी अभियान के तहत खैरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई, जहां केंदुआ के पास अवैध शराब की एक बड़ी खेप की सूचना मिली थी।पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वाहन चालक ने भागने का प्रयास किया।
वाहन ने मांगोबंदर पुल के समीप बने बैरिकेड को टक्कर मार दी, जिसके बाद तस्कर गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो उसमें सब्जियों के बीच छिपाकर रखी गई 1451 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई।एसडीपीओ सतीश सुमन ने आशंका जताई कि यह शराब की खेप त्योहारों को देखते हुए तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने इसे जप्त कर लिया है और फरार तस्करों की तलाश जारी है। इस छापेमारी अभियान में खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शफीकुर रहमान, एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी विद्यारंजन सिंह, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शिवनारायण पासवान, नंदकिशोर सिंह, कमलेंद्र सिंह और खैरा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ इस प्रकार की और भी कार्रवाइयां करने की योजना बनाई है, जिससे चुनाव के दौरान जिले में कानून-व्यवस्था बनी रहे।

