ब्रेकिंग न्यूज़

SVU Raid: CO के ठिकाने पर बड़ी रेड, SVU सुबह से कर रही छापेमारी, कुछ दिनों पहले हुए थे निलंबित Bihar News: चलो शराब पीकर शराबियों को पकड़ते हैं".. जाम छलकाते थाने का ड्राइवर वायरल, अब होगा बड़ा एक्शन Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर Bihar Election 2025 : एक घंटे तक तेजस्वी और राहुल -खड़गे में हुई बातचीत,आखिर क्यों नहीं बन रही सहमति; पढ़िए यह खबर BIHAR NEWS: पटना जेपी पथ में आई दरार पर NIT की आई रिपोर्ट, जानिए जांच के बाद क्या मिला आदेश Bihar Rain Alert: आंधी-बारिश से पूरे बिहार की हवा हुई साफ, आज इन जिलों में अलर्ट जारी रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा

Bihar Crime News: क्या यही शराबबंदी है? जमुई से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, धंधेबाज फरार

Bihar Crime News: क्या यही शराबबंदी है? जमुई से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, धंधेबाज फरार

25-Oct-2024 09:31 PM

JAMUI: बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद शराब की बड़ी खेप आए दिन बरामद हो रही है। ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब शराब नहीं जब्त की जाती है और शराब तस्कर भी पकड़े जाते हैं। इस बार बिहार के जमुई जिले से विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी है हालांकि शराब के धंधेबाज भागने में सफल रहे। जमुई पुलिस ने कुल 1451 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। लेकिन सवाल यह उठता है कि यदि बिहार में शराबबंदी है तब इतनी बड़ी खेप कैसे मिल रही है। 


झारखंड बॉर्डर से सटे जमुई में झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सघन छापेमारी अभियान जारी है। इसी के तहत खैरा थाना क्षेत्र से विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की गयी। गुरुवार देर रात मांगोबंदर पुल के पास से 1451 बोतल विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया। 544.125 लीटर शराब को जब्त किया गया है हालांकि शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश सुमन ने बताया कि चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पांच अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसी अभियान के तहत खैरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई, जहां केंदुआ के पास अवैध शराब की एक बड़ी खेप की सूचना मिली थी।पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वाहन चालक ने भागने का प्रयास किया। 


वाहन ने मांगोबंदर पुल के समीप बने बैरिकेड को टक्कर मार दी, जिसके बाद तस्कर गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो उसमें सब्जियों के बीच छिपाकर रखी गई 1451 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई।एसडीपीओ सतीश सुमन ने आशंका जताई कि यह शराब की खेप त्योहारों को देखते हुए तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। 


पुलिस ने इसे जप्त कर लिया है और फरार तस्करों की तलाश जारी है। इस छापेमारी अभियान में खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शफीकुर रहमान, एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी विद्यारंजन सिंह, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शिवनारायण पासवान, नंदकिशोर सिंह, कमलेंद्र सिंह और खैरा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ इस प्रकार की और भी कार्रवाइयां करने की योजना बनाई है, जिससे चुनाव के दौरान जिले में कानून-व्यवस्था बनी रहे।