DESK : केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है. इसी कड़ी में इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रदर्शन के दौरान सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि किसान की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद इसे लेकर ज्यादा जानकारी दी जा सकेगी.
आपको बता दें कि किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसानों को इस भारत बंद में विपक्षी पार्टियों का भी साथ मिला है. बता दें कि कांग्रेस, RJD, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और लेफ्ट पार्टियों ने भारत बंद का समर्थन किया है. अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (AIBOC) से भी भारत बंद को समर्थन मिला है. वहीं, सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे आंदोलन छोड़कर बातचीत का रास्ता अपनाएं.
भारत बंद की वजह से कई नेशनल और स्टेट हाईवे ब्लॉक कर दिए गए हैं. कई रूट डायवर्ट करने पड़े हैं. ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित है. दिल्ली से जाने वाले कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. प्रदर्शनकारी किसानों की योजना सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चक्का जाम रखने और विरोध प्रदर्शन करने की है.