बेतिया गैंगरेप कांड : एक्शन में राष्ट्रीय महिला आयोग, अध्यक्ष रेखा शर्मा डीजीपी से कर रहीं मुलाकात

1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 Sep 2019 03:46:20 PM IST

बेतिया गैंगरेप कांड : एक्शन में राष्ट्रीय महिला आयोग, अध्यक्ष रेखा शर्मा डीजीपी से कर रहीं मुलाकात

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां बेतिया गैंगरेप कांड को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग एक्शन में दिख रहा है। गुरुवार को पटना पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से मुलाकात कर रही हैं।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के साथ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा भी पटेल भवन स्थित पुलिस हेडक्वार्टर पहुंची हैं। वहां डीजीपी से उनकी मुलाकात हो रही है। बेतिया गैंगरेप केस को लेकर डीजीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ महिला आयोग की बातचीत हो रही है।

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में रह चुकी पीड़िता के साथ बेतिया में गैंगरेप की घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत संज्ञान लिया था और इस मामले में डीजीपी और मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा था। रेखा शर्मा इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करना चाहती हैं लेकिन अब तक मुलाकात का वक्त तय नहीं हो सका है।