‘जल प्रलय’ के बाद नीतीश कुमार करेंगे रिव्यू मीटिंग, जल निकासी के लिए बनेगा मास्टर प्लान

‘जल प्रलय’ के बाद नीतीश कुमार करेंगे रिव्यू मीटिंग, जल निकासी के लिए बनेगा मास्टर प्लान

PATNA: पटना में आई ‘जल प्रलय’ से लोग बेहाल हैं. आपदा से निपटने के लिए सरकार की क्या तैयारी थी, इसकी पोल खुल चुकी है. सैकड़ों लोग भारी बारिश के बाद जल कैदी बन गये हैं. हालांकि सरकार लोगों तक राहत पहुंचा रही है, बावजूद इसके कई इलाकों में स्थिति अभी भी भयावह बनी हुई है. 


वहीं सूबे के मुखिया नीतीश कुमार इस आपदा के बाद रिव्यू मीटिंग करेंगे. जल प्रलय के खत्म होने के बाद नीतीश कुमार पटना के मास्टर प्लान की समीक्षा करेंगे. सीएम ने कहा है कि पहले के प्लान में अगर कोई कमी रह गई है, तो उस पर काम किया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पटना से पानी निकल जाए उसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी. 


आपको बता दें कि पटना के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति अभी भी भयावह बनी हुई है. राजेंद्र नगर के कई इलाकों में अभी भी  कमर भर पानी लगा हुआ है. सरकार की तरफ से की जा रही मदद लोगों को लिए नाकाफी साबित हो रही है. अन्न के एक-एक दाने और पानी की बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं.