आनंद किशोर को हाईकोर्ट का आदेश दिखाना वकील को पड़ा महंगा, आयुक्त ने दिए गिरफ्तारी के आदेश, महाधिवक्ता की बात भी नहीं सुन रही पुलिस

1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 18 Aug 2019 09:07:32 PM IST

आनंद किशोर को हाईकोर्ट का आदेश दिखाना वकील को पड़ा महंगा, आयुक्त ने दिए गिरफ्तारी के आदेश, महाधिवक्ता की बात भी नहीं सुन रही पुलिस

- फ़ोटो

PATNA:  अतिक्रमण को लेकर पटना हाईकोर्ट का आदेश आनंद किशोर को दिखाना वकील को महंगा पड़ गया. इस आदेश को देख आयुक्त आनंद किशोर गुस्से में आ गए और उन्होंने वकील की ही गिरफ्तारी के आदेश दे दिए. दरअसल पटना हाईकोर्ट में ही प्रैक्टिस करने वाले वकील सुमित शेखर पांडेय अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान  हाईकोर्ट का एक आदेश राजधानी के प्रमंडलीय आयुक्त को दिखाने गए थे. आयुक्त के आदेश का पालन करते हुए पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर लिया और सचिवालय थाने में लाकर बिठा दिया. सचिवालय थाने में पिछले कई घंटों से बैठे वकील सुमित पांडेय की पुलिस कोई फरियाद नहीं सुन रही और वरीय अधिकारी का आदेश बताकर अपना पल्ला झाड़ रही है. वहीं जिलाधिकारी कुमार रवि ने भी इसे वरीय अधिकारी का निर्देश कह अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. वहीं वकील को थाने में रखने की जानकारी सरकार के महाधिवक्ता को भी दी गई लेकिन उनके अधिकारियों से बात करने के बाद भी वकील को अबतक थाने से नहीं छोड़ा गया है. उधऱ इस मामले में पुलिस अधिकारी भी खुद को असहाय बता रहे हैं और वकील को थाने में बिठाने की बात पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं वकील के साथ पुलिस के इस बर्ताव को लेकर वकील समुदाय में भी गुस्सा है.