आमने-सामने होंगे मोदी और लालू ! विधानसभा चुनाव को लेकर एक ही दिन दोनों दिग्गजों की चुनावी रैली, समर्थकों में उत्साह

आमने-सामने होंगे मोदी और लालू ! विधानसभा चुनाव को लेकर एक ही दिन दोनों दिग्गजों की चुनावी रैली, समर्थकों में उत्साह

RANCHI : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इसकी वजह है कि जहां एनडीए कैंडिडेट के लिए वोट अपील करने भाजपा के सबसे बड़े नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं तो वहीं दूसरी तरह विपक्ष यानी इंडी एलायंस के तरफ से राजद सुप्रीमों लालू यादव कमान संभालने वाले हैं। लालू यादव आज यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। 


जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव रविवार (10 नवंबर) को कोडरमा आएंगे। वे मरकच्चो के गुरहा मैदान में इंडिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद मरकच्चो से लेकर तिलैया तक वे रथ यात्रा करेंगे। इसको लेकर राजद की ओर से विशेष रथ तैयार किया गया है। लालू प्रसाद यादव रविवार की रात कोडरमा के तिलैया में ही विश्राम करेंगे और 11 नवंबर को वे वापस बिहार चले जाएंगे। 


बताया जा रहा है कि कोडरमा के मरकच्चो पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे वहां से रथ पर सवार होकर तिलैया के लिए सड़क मार्ग से निकलेंगे। रथ से तिलैया पहुंचने के बाद वहीं रात्रि में विश्राम करेंगे। वहीं, भाजपा के तरफ से पीएम मोदी का कार्यक्रम आज तय है। पीएम आज यहां बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बोकारो के चंदनकियारी और गुमला में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वे रांची में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर राज्य पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। रविवार की दोपहर प्रधानमंत्री मोदी रांची पहुंचेंगे, इसके बाद वे चंदनकियारी के लिए रवाना होंगे। चंदनकियारी में सभा के बाद गुमला जाएंगे। गुमला में जनसभा के बाद वे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 4.50 से ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौराहे तक डेढ़ घंटे का रोड शो करेंगे।


आपको बता दें कि,झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए वोटिंग में अब केवल तीन दिन बचे हैं। 13 तारीख को 43 सीटों के लिए मतदान होने हैं। राज्य में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सभी दलों के स्टार प्रचारकों का आना-जाना बढ़ गया है। इसी बीच रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक करीबी के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी देखने को मिली। चुनाव के बीच केंद्रीय एजेंसी की इस कार्रवाई में लाखों रुपए बरामद किए गए हैं। वहीं कई बैंक लॉकर से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। इन सबके बीच आज लालू यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर जाएंगे।  लिहाजा इन दोनों के सभा में काफी कुछ नया सुनने को मिल सकता है।