BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर वासियों को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। अब यहां के यात्रियों को एक नहीं बल्कि आस-पास में भी दो रेलवे स्टेशन मिलने वाला है। इससे रेल यात्रियों का सफर भी आसान होगा और दूसरे स्टेशन पर बोझ भी कम होगा। इसके साथ यात्रियों को कई अन्य तरह की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। हालांकि, नए रेलवे स्टेशन से कुछ ख़ास ट्रेनों का ही परिचालन होगा।
दरअसल, वर्तमान के भागलपुर जंक्शन से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर चौधरीडीह के पास एक नया रेलवे टर्मिनल, "न्यू भागलपुर स्टेशन," बनने जा रहा है। इस टर्मिनल की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) रेल मंत्रालय को भेज दी गई है। अब जैसे ही इसकी मंजूरी मिलेगी उसके बाद कांट्रेक्ट और टेंडर कि प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके बाद निर्माण कार्य भी जल्द आरंभ हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस नए रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनें चलेगी। यहां से विक्रमशिला, एलटीटी, अंग एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें चलेगी। इससे भागलपुर जंक्शन पर ट्रेनों की भीड़ कम होगी और कई समस्या से भी राहत मिलेगी। यहां चार प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। हर एक 24 एलएचबी कोच की क्षमता वाला होगा।सभी प्लेटफार्म पर लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा होगी।
वहीं, यहां अंडरग्राउंड पार्किंग होगी और इसके ऊपर स्टेशन भवन का निर्माण किया जाएगा। वाशिंग एप्रेन और स्टेबलिंग लाइन की भी सुविधा होगी ताकि ट्रेनों का रखरखाव आसान हो। यार्ड विस्तार के लिए रेलवे बोर्ड जगदीशपुर में स्थान देखा जा रहा है। इस नए स्टेशन के निर्माण पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
इधर, भागलपुर जंक्शन को भी 450 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। सभी प्लेटफार्म पर लिफ्ट, बड़ी स्क्रीन, बेहतर अनाउंसमेंट सिस्टम, और यात्रियों के लिए अलग प्रवेश और निकास की सुविधा होगी। इस तरह, भविष्य में भागलपुर से चलने वाली ट्रेनों का संचालन बेहतर तरीके से विभाजित किया जाएगा। लोकल ट्रेनें जैसे डेमू, मेमू और इंटरसिटी ट्रेनें भागलपुर जंक्शन से चलेंगी, जिससे स्थानीय यात्रियों को भी अधिक सुविधा मिलेगी।