Bihar News : 'ससुराल में पढ़ाई नहीं हो सकी, सर प्लीज पास कर दीजिये'! घर वाले बंद कर देंगे खर्चा ; अजीबोगरीब बहाने सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान!

Bihar News : 'ससुराल में पढ़ाई नहीं हो सकी, सर प्लीज पास कर दीजिये'! घर वाले बंद कर देंगे खर्चा ; अजीबोगरीब बहाने सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान!

MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला खबर सामने आया है। जहां मुजफ्फरपुर में स्नातक सेमेस्टर-2 के परीक्षा लगभग बीते दो माह पहले हुई थी। कॉपी मूल्यांकन की प्रक्रिया चल रही है। उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के दौरान मुजफ्फरपुर में एक छात्रा ने अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखा है कि ‘सर, ससुराल में पढ़ाई नहीं हो सकी, प्लीज पास कर दिगिए। 


वहीं, कुछ छात्रों ने लिखा है कि ‘सर, पास कर दीजिएगा तो बहुत मेहरबानी होगी। आपका एहसान जीवन भर नहीं भूलेंगे।  वहीं कुछ छात्रों ने बीमार होने का हवाला देकर पास करवा देने की गुहार लगाई है। एक तरह से कहें तो स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन के दौरान कई परीक्षार्थियों ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में पास होने के लिए अजीबोगरीब बहाने लिखे हैं। 


एक छात्र ने अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखा है कि उसके घर में परिवार के सदस्य वायरल बुखार से पीड़ित थे। उनकी देखभाल करते-करते वह खुद भी बीमार हो गया. बीस दिन तक बुखार रहा, जिसके वजह से परीक्षा की तैयारी नहीं कर सके। वहीं एक छात्र ने अपनी उत्तर पुस्तिका में शिक्षक से गुहार लगाते हुए लिखा है कि ‘अगर उसे शिक्षक पास करा देते हैं तो जीवन पर वह उनकी पूजा करेगा। जिंदगी में एहसान कभी नहीं भूलेगा। 


जबकि कुछ छात्रों ने तो यहां तक लिख दिया कि अगर वे परीक्षा में पास नहीं हुए तो उनके घरवाले (ससुरालीजन) उन्हें खर्चा देना बंद कर देंगे। हालांकि, परीक्षकों ने यह भी बताया कि कई परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं काफी बेहतर हैं और उन्हें अच्छे अंक भी मिलेंगे। यूनिवर्सिटी के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर परीक्षाफल तैयार कर लिए गए हैं। इसी महीने रिजल्ट प्रकाशन की उम्मीद है।