MUZAFFARPUR : तिरहुत स्नातक विधान परिषद उपचुनाव के लिए एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार अभिषेक झा मंगलवार को आयुक्त कार्यालय में नामांकन पर्चा दााखिल किया। एनडीए की ओर से मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में आशीर्वाद सभा हुई। नामांकन पत्र दाखिल कर अभिषेक झा ने राजद पर हमला करते हुए बोला कि जंगलराज वाली को लोग कभी स्वीकार नहीं करेगा। यह स्नातकों का चुनाव है यह पढ़े लिखे उम्मीद्वार वोटर वोट करते है । तिरहुत स्नातक उपचुनाव में इस सीट पर कहीं कोई चुनौती है।
दरअसल, इस उप चुनाव में प्रमुख मुकाबला जेडीयू और आरजेडी के बीच होने की संभावना है। जेडीयू ने देवेश चंद्र ठाकुर के करीबी और पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने युवा नेता और पूर्व विधायक के बेटे गोपी किशन को मैदान में उतारा है। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के इस उपचुनाव में चार जिलों मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर के स्नातक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जानकारी के अनुसार तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के MLC उपचुनाव की नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रत्याशी 18 नवंबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। वहीं, इस उपचुनाव में जदयू और RJD के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। नामांकन पत्रों की जांच 19 नवंबर को की जाएगी और 21 नवंबर नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि होगी।
बता दें कि नामांकन प्रक्रिया 18 नवंबर तक चलेगी, 19 को स्क्रूटनी और 21 नवंबर तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। चुनाव 5 दिसंबर को होना है। तिरहुत स्नातक उपचुनाव में एक लाख 58 हजार 828 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार मतदाताओं की संख्या जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई है। इसके अनुसार कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख सात हजार 401 और महिला मतदाताओं की संख्या 47 हजार 419 है।