ब्रेकिंग न्यूज़

Mock Drill: बिहार के 6 जिलों में सफल रहा मॉक ड्रिल, समीक्षा के बाद अब है इन जिलों की बारी Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव ने जताई देशसेवा की तत्परता...पायलट की ट्रेनिंग देश के नाम, जरूरत पड़ी तो दूंगा जान! Ajit Doval: भारत के बदले के बाद कांपने लगा पाकिस्तान, अजित डोवाल को फोन लगाकर इस शख्स ने मांगी रहम की भीख? Bihar weather update: बिहार में मौसम का बदला मिजाज...अगले 3 घंटे में 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 10 से 16 मई तक हीट वेव का कहर IPL 2025: लीग से बाहर हुआ RCB का यह चैंपियन खिलाड़ी, प्लेऑफ्स से ठीक पहले मुश्किल में पड़ी टीम SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई बेगूसराय में अपराधी बेलगाम: घर में घुसकर 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए ARRAH: जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद से मिले अजय सिंह, भोजपुर के विकास को लेकर हुई चर्चा BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा

BIHAR NEWS : लड़की को किडनेप कर ले जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, नाबालिग भी बुरी तरह जख्मी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 12 Nov 2024 01:11:46 PM IST

BIHAR NEWS : लड़की को किडनेप कर ले जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, नाबालिग भी बुरी तरह जख्मी

- फ़ोटो

SAMSTIPUR : बिहार के समस्तीपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के महिसारी में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठी नाबालिग किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक की वारिसनगर थाना के सतमलपुर वार्ड पांच निवासी श्याम कुमार के रूप में पहचान हुई है। वही जख्मी किशोरी दलसिंहसराय के एक मुहल्ले की निवासी है। 


जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीती देर रात का बताया जा रहा है। इसको लेकर जख्मी ने बताया कि वह रात में शौच के लिए घर से निकली थी। उसी दौरान दो बाइक पर सवार दो लड़कों ने खेत से उसे अगवा कर लिया। उसे एक बाइक पर बैठा कर उसे ले जाया जा रहा था। उसी दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक चला रहे लड़के की मौत हो गई।


उसने बताया कि जो लड़का उसे बाइक पर ले जा रहा था, उसे वह नहीं पहचान पाई। इधर, घटना की सूचना मिलने पर मृत युवक के परिजनों ने बताया कि श्याम छठ का प्रसाद लेकर दलसिंहसराय के बुलाकीपुर स्थित अपनी बहन के ससुराल गया था। वह दो दिन से वही था। बीती रात उजियारपुर थाने की पुलिस ने हादसे की सूचना दी। अस्पताल आया तो श्याम को मृत पाया।


इधर, इनसे लड़की के अगवा किए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह न तो लड़की को जानते हैं और न उस लड़के को जो दूसरी बाइक पर सवार था। वहीं, युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आए पुलिस कर्मियों ने बताया कि युवक की सड़क हादसे में मौत की सूचना पर वे घटनास्थल पर गए थे। जहां युवक बाइक के नीचे मृत अवस्था मे गिरा पाया गया। 


दूसरी ओर लोगों में चर्चा है कि किशोरी प्रेम-प्रसंग में युवक के साथ भाग रही थी। उसी क्रम में कुछ लोगों ने पकड़ने के बाद युवक की हत्या की। रात में घटनास्थल पर गोली चलने की भी आवाज सुनी गई। हालांकि युवक को गोली नहीं लगी थी। पुलिस भी गोली चलने की घटना से इनकार कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।