Bihar में प्रिंसिपल का तालिबानी फरमान: कॉलेज में जींस पहनकर आने पर लगाई रोक, 100 से अधिक छात्र-छात्रा को परीक्षा से किया वंचित; हो गया भारी बवाल

Bihar में प्रिंसिपल का तालिबानी फरमान: कॉलेज में जींस पहनकर आने पर लगाई रोक, 100 से अधिक छात्र-छात्रा को परीक्षा से किया वंचित; हो गया भारी बवाल

SIWAN: बिहार के सीवान से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक कॉलेज के प्रिंसिपल के तालिबानी फरमान से सैकड़ों छात्र-छात्रा का भविष्य अधर में लटक गया है। 100 से अधिक स्टूडेंट को सेंटअप परीक्षा से वंचित कर दिया गया है। जिसको लेकर मंगलवार को कॉलेज के बाहर छात्र-छात्राओं ने भारी बवाल कर दिया।


दरअसल, सीवान में इंटरमीडिएट सेंटअप की परीक्षा से वंचित छात्रों ने विद्यालय के मुख्य गेट पर जमकर हंगामा किया है। विद्यालय में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति, कॉलेज में जींस पहन कर आने और मोबाइल लेकर आए छात्रों को प्राचार्य के आदेश पर परीक्षा से वंचित किया गया है। जिसको लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया हालांकि पुलिस और कॉलेज प्रशासन के समझाने के बाद मामला शांत हो गया।


परीक्षा से वंचित छात्र अब 20 नंबर को परीक्षा दे सकेंगे। कॉलेज के प्राचार्य लालबाबू कुमार ने हाथ जोड़कर छात्रों के परिजनों से अपील की है कि छात्रों को मर्यादा में रखने और भविष्य बेहतर बनाने के लिए कॉलेज प्रशासन का सहयोग करें। पूरा मामला भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज का है। 


बताया जा रहा है कि कॉलेज में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट सेंटअप की परीक्षा थी लेकिन विद्यालय के प्राचार्य के आदेश पर करीब 100 छात्रों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया। जिसके बाद परीक्षा से वंचित छात्रों ने विद्यालय के मुख्य गेट पर हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और विद्यालय के प्राचार्य लालबाबू कुमार ने छात्रों से बात कर मामले को शांत कराया।


प्राचार्य लालबाबू कुमार ने बताया कि वैसे छात्रों को परीक्षा से वंचित किया गया। जिनका विद्यालय में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति था। इसके साथ ही जो छात्र जींस और मोबाइल लेकर आए थे उन्हें भी परीक्षा देने से मना कर दिया गया। विद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान लाना और जींस पहन कर आना बैन है। उन्होंने नोटिस जारी कर बताया है कि आयोजित परीक्षा से वंचित छात्रों का 20 नंबर को परीक्षा ली जाएगी।