1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 28 Dec 2025 06:49:42 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: बिहार के मोतिहारी जिले से एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान नर्तकियों के साथ नाचते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और समाज में इसे लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो शिक्षक की पट्टीदारी के घर आयोजित छठीहार का बताया जा रहा है, जहां मेहमानों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा बुलाया गया था। कार्यक्रम देर रात तक चला और इसी दौरान शिक्षक कथित रूप से नर्तकियों के साथ डांस करते दिखाई दिए। वीडियो में उन्हें नर्तकियों पर पैसे लुटाते हुए भी देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे शिक्षक का नाम मधुसूदन सिंह है, जो हरसिद्धि प्रखंड के कंछेदवा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वीडियो किसी मौजूद व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स में नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि शिक्षक समाज में एक आदर्श की भूमिका निभाते हैं और बच्चों के चरित्र निर्माण की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर होती है। ऐसे में इस तरह का आचरण छात्रों और समाज पर गलत संदेश दे सकता है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग भी सक्रिय हो गया है। हरसिद्धि प्रखंड के प्रभारी बीईओ ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।