Bihar By Election : बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, दिग्गजों की साख दांव पर

Bihar By Election : बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, दिग्गजों की साख दांव पर

ARA : बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी (भोजपुर), रामगढ़ (कैमूर) और गया जिले की इमामगंज एवं बेलागंज में उपचुनाव को लेकर बुधवार को मतदान होगा। इसका परिणाम 23 नवंबर को आएगा। इन सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग तथा पुलिस महकमे ने मुकम्मल तैयारी की है। दस हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसमें साढ़े 7 हजार से अधिक बिहार पुलिस और 2 हजार से अधिक होमगार्ड के जवान शामिल हैं। इन सभी सीटों पर इस बार केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की गई है।


जानकारी हो कि  तरारी, बेलागंज, इमामगंज एवं रामगढ़ के 12 लाख 2063 मतदाता 38 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। तरारी के चुनावी रण में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, लोजपा (आर) के सुप्रीमो केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान, रालोमो सुप्रीमो राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर समेत बिहार व केन्द्र सरकार के कई मंत्री, सांसद व विधायकों ने अपने-अपने गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया है।


वहीं, उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख गठबंधन एनडीए और इंडिया के नेताओं ने जमकर प्रचार किये हैं। चुनाव में दलों और गठबंधनों के साथ चार वरिष्ठ नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। इमामगंज में केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू, जबकि बेलागंज में सांसद सुरेन्द्र यादव, तरारी में पूर्व विधायक सुनील पांडेय तथा रामगढ़ में प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र चुनाव लड़ रहे हैं।