ब्रेकिंग न्यूज़

लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....

Road Accidents: बिहार में इस समय होती हैं सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं, ऐसे लोग हमेशा बनते हैं शिकार

Road Accident: बिहार सड़क हादसों में दूसरे स्थान पर, शाम 6-9 बजे सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं। 18-45 साल के 60% युवा शिकार, हाई स्पीड से 68% मौतें। पैदल 31%, दोपहिया 27% प्रभावित..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 31 Aug 2025 09:05:12 AM IST

Road Accidents

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Road Accidents: बिहार सड़क दुर्घटनाओं के मामले में देश के शीर्ष राज्यों में दूसरे स्थान पर है, जहां हर साल हजारों जिंदगियां सड़क हादसों का शिकार हो रही हैं। पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त रिपोर्ट से कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं जो बताते हैं कि शाम के 6 बजे से रात के 9 बजे तक सबसे ज्यादा हादसे हो रहे हैं। इसके अलावा, 18 से 45 साल के युवाओं की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक है और हाई स्पीड मुख्य वजह बन रही है।


राष्ट्रीय राजमार्गों पर 40 प्रतिशत हादसे दर्ज किए गए हैं, जबकि पैदल यात्री और दोपहिया सवार सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। यह रिपोर्ट 2023 के आंकड़ों पर आधारित है, जिसमें बिहार ने मिजोरम के बाद दूसरा स्थान हासिल किया। इन खुलासों से साफ है कि हड़बड़ी, ट्रैफिक नियमों की अवहेलना और खराब इंफ्रास्ट्रक्चर हादसों को बढ़ावा दे रहे हैं।


रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में सड़क हादसे रोजी-रोजगार के चक्कर में घर से निकलने या लौटने के समय ज्यादा हो रहे हैं। शाम के 6 से 9 बजे के बीच 16.47 प्रतिशत हादसे दर्ज किए गए, जब लोग काम से घर वापस आते हैं और जल्दबाजी में नियम तोड़ देते हैं। सुबह के 9 से दोपहर 12 बजे के बीच 15.55 प्रतिशत, सुबह 6 से 9 बजे के बीच 14.52 प्रतिशत, दोपहर 12 से शाम 3 बजे के बीच 12.90 प्रतिशत, रात 9 से 12 बजे के बीच 9.95 प्रतिशत, रात 3 से सुबह 6 बजे के बीच 9.95 प्रतिशत और सबसे कम रात 12 से 3 बजे के बीच सिर्फ 4 प्रतिशत हादसे होते हैं।


ये आंकड़े बताते हैं कि पीक आवर्स में वाहनों की संख्या बढ़ने से दुर्घटनाओं का खतरा दोगुना हो जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि NH पर 40 प्रतिशत हादसे होने का मुख्य कारण हाई स्पीडिंग और खराब सड़क डिजाइन है। मिजोरम पहले नंबर पर है, लेकिन बिहार की स्थिति भी चिंताजनक है, जहां 2023 में कुल 4.80 लाख हादसों में से राज्य का बड़ा हिस्सा शामिल है।


हादसों में शिकार होने वालों में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है जो राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा नुकसान है। 18 से 25 साल के युवाओं की मौत 22 प्रतिशत, 25 से 35 साल के बीच 21 प्रतिशत, 35 से 45 साल के बीच 17 प्रतिशत, 45 से 50 साल के बीच 9 प्रतिशत और 18 साल से कम उम्र के 7 प्रतिशत हैं। कुल मिलाकर 18-45 साल के 60 प्रतिशत से ज्यादा युवा प्रभावित हो रहे हैं।


हाई स्पीड की वजह से 68 प्रतिशत मौतें हो रही हैं, जबकि ट्रैफिक उल्लंघन जैसे गलत साइड ड्राइविंग, मोबाइल यूज और शराब पीकर ड्राइविंग भी प्रमुख कारक हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 60 प्रतिशत हादसे हो रहे हैं, जहां सड़कें संकरी और रखरखाव की कमी है। सड़क हादसों के प्रकार के आधार पर भी खुलासे हुए हैं। पैदल चलने वाले 31 प्रतिशत, दोपहिया सवार 27 प्रतिशत, साइकिल चालक 5 प्रतिशत, ऑटो सवार 5 प्रतिशत, कार सवार 5 प्रतिशत, ट्रक सवार 2 प्रतिशत और बस सवार 1 प्रतिशत शिकार हो रहे हैं।


दोपहिया सवारों में हेलमेट न पहनने की वजह से 50,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं। बिहार में NH पर ज्यादातर हादसे ओवरस्पीडिंग से हो रहे हैं और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए फुटओवरब्रिज और सिग्नल सिस्टम की कमी एक बड़ी समस्या है। 2023 में देशभर में 1.72 लाख मौतें हुईं, जिसमें बिहार का योगदान काफी रहा। रिपोर्ट से साफ है कि जागरूकता अभियान, स्पीड लिमिट और हेलमेट-सीटबेल्ट अनिवार्यता पर ध्यान देकर हादसों को कम किया जा सकता है।