ब्रेकिंग न्यूज़

Javed Akhtar को आज भी है इस दिग्गज के लिए गाने न लिख पाने का अफ़सोस, पुराने समय को याद कर हुए भावुक.. Priya Marathe Passed Away: ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन, 38 साल की उम्र में कैंसर से हारी ज़िंदगी की जंग Priya Marathe Passed Away: ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन, 38 साल की उम्र में कैंसर से हारी ज़िंदगी की जंग Pitru Paksha 2025: अगस्त्य मुनि तर्पण के साथ शुरू होगा पितृ पक्ष, इस बार 14 दिनों तक होंगे पिंडदान; जानें... पूरी डिटेल Asia Cup 2025: भारत के लिए एशिया कप में गेम चेंजर बन सकते ये चैंपियन खिलाड़ी, कोई विकेट उखाड़ने में माहिर तो कोई 'सिक्सर किंग' नाम से मशहूर Owner Of Bigg Boss: कौन है बिग बॉस के असली ओनर? जानिए... एक सीजन में कितनी होती है कमाई Rule Changes From 1 Sept: 1 सितंबर 2025 से बदल जाएंगे कई अहम नियम, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर; जान लें.. Rule Changes From 1 Sept: 1 सितंबर 2025 से बदल जाएंगे कई अहम नियम, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर; जान लें.. Bihar Crime News: सीएम नीतीश के गृह जिला में युवक की हत्या, पुरानी दुश्मनी में मर्डर की आशंका Bihar Crime News: सीएम नीतीश के गृह जिला में युवक की हत्या, पुरानी दुश्मनी में मर्डर की आशंका

Bihar News: बिहार में 60% लोग करते हैं अधिक सोच-विचार, सर्वे में खुली मानसिक तनाव की सच्चाई

Bihar News: बिहार में बड़ी संख्या में लोग जरूरत से ज्यादा सोचने में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। महिला विकास मंत्रालय द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 31 Aug 2025 07:24:43 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार में बड़ी संख्या में लोग जरूरत से ज्यादा सोचने में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। महिला विकास मंत्रालय द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि राज्य के 60 फीसदी लोग बेवजह की बातों पर अत्यधिक सोच-विचार में उलझे रहते हैं, जिससे न केवल उनका समय नष्ट होता है बल्कि मानसिक तनाव भी बढ़ता है।


सर्वे के अनुसार, 50% लोग सोशल मीडिया पर लाइक्स नहीं मिलने को लेकर चिंता करते रहते हैं, जबकि 40% लोग किसी रेस्टोरेंट में क्या खाना है, इसका फैसला करने में ही 20 से 25 मिनट खर्च कर देते हैं। यह भी सामने आया कि 35% लोग रोजाना यह तय करने में दो से तीन घंटे लगा देते हैं कि क्या पहनें।


गौरतलब है कि यह सर्वे 15 जुलाई से 15 अगस्त के बीच कराया गया, जिसमें कुल 30,90,675 लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, नौकरीपेशा लोग और व्यवसायी शामिल थे। प्रतिभागियों को एक ऑनलाइन लिंक के माध्यम से 15 सवालों का जवाब हां या ना में देना था।


सर्वे में भाग लेने वालों में 18 लाख से ज्यादा महिलाएं थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाएं घर के छोटे-बड़े फैसलों से लेकर बच्चों की पढ़ाई, ऑफिस के सहयोगियों से हुए संवाद तक, हर विषय पर अधिक सोचती हैं। कामकाजी महिलाओं में ऑफिस के माहौल, बॉस की प्रतिक्रिया, सहकर्मियों का व्यवहार जैसे पहलुओं को लेकर अत्यधिक सोचने की प्रवृत्ति पाई गई।


10 लाख 11 हजार लोगों ने बताया कि वे किसी के लिए गिफ्ट खरीदने में कई-कई घंटे सोचते हैं, फिर भी निर्णय नहीं ले पाते। घूमने की योजना बनाने में तीन से चार घंटे तक सोचने वाले लोगों की संख्या भी काफी अधिक है। 4% युवा यह सोचने में समय गंवाते हैं कि सोशल मीडिया पर 'रिल्स' किन विषयों पर बनाएं। सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 15 फीसदी नौकरीपेशा लोग ही अपने कार्य से संबंधित मुद्दों पर ज्यादा सोचते हैं। शेष लोग अन्य विषयों जैसे पहनावा, दिखावा, रिश्तों, सोशल मीडिया पर इम्प्रेशन और दूसरे की राय पर ज्यादा चिंतन करते हैं।


मनोवैज्ञानिक समिधा तिवारी का कहना है कि अधिक सोचने की प्रवृत्ति से व्यक्ति मानसिक रूप से थका हुआ महसूस करता है, जिससे तनाव, अवसाद और आत्म-संदेह जैसी समस्याएं जन्म ले सकती हैं।


वहीं, मनोवैज्ञानिक कुमुद श्रीवास्तव का मानना है कि आज के दौर में लोग स्वयं को दूसरों से बेहतर दिखाने की होड़ में हैं। जब वे इस मानक पर खरे नहीं उतरते, तो खुद को लेकर सोचने लगते हैं—"क्या करें जिससे लोग हमें नोटिस करें?" इस परफेक्शन की चाह भी अत्यधिक सोच का एक बड़ा कारण है।