जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
17-Sep-2019 03:36 PM
By 3
PATNA : पूर्व MLC और BPSC के सदस्य रामकिशोर सिंह ने नौकरी देने के लिए उम्मीदवार से 25 लाख रूपये घूस की मांग की. घूस मांग रहे रामकिशोर सिंह का ऑडियो रिकार्ड हो गया. निगरानी ने प्रारंभिक जांच में आरोपों को सही पाया, जिसके बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. निगरानी ने घूस की वसूली के लिए रामकिशोर सिंह द्वारा रखे गये एजेंट परमेश्वर राय के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. क्या है पूरा मामला निगरानी की प्राथमिकी के मुताबिक BPSC की लिखित परीक्षा पास कर चुके एक उम्मीदवार से 25 लाख रूपये की मांग की गयी थी. उम्मीदवार ने साक्षात्कार में पास होने के लिए रामकिशोर सिंह से संपर्क किया था. रामकिशोर सिंह ने अपने एजेंट परमेश्वर राय के जरिय 25 लाख रूपये की डिमांड की. मामले की खबर निगरानी विभाग को हुई तो उन्हें ट्रैप करने की कार्रवाई शुरू हुई. निगरानी विभाग ने रामकिशोर सिंह के फोन को रिकार्ड करना शुरू कर दिया. इसी दौरान रामकिशोर सिंह और परमेश्वर राय की बातचीत रिकार्ड हुई, जिसमें पैसे के लेन देन की बात की जा रही थी. फोरेंसिक जांच में हुआ ऑडियो का मिलान निगरानी विभाग ने फोन की रिकार्डिंग को जांच के लिए चंडीगढ स्थित फोरेंसिक साइंस लैब में भेजा. ऑडियो के मिलान के लिए रामकिशोर सिंह और उनके एजेंट परमेश्वर राय की आवाज का नमूना भी लिया गया. चंडीगढ की लैब में फोन पर की गयी बातचीत और बाद में रिकार्ड किये गये आवाज के नमूने मैच कर गये. इसके बाद निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज की है. किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते हैं रामकिशोर, इस्तीफे का किया एलान निगरानी सूत्रों के मुताबिक रामकिशोर सिंह को किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है. उनके सहयोगी और एजेंट परमेश्वर राय को भी दबोचा जा सकता है. उधर रामकिशोर सिंह खुद को बेकसूर बता रहे हैं. मीडिया से बातचीत में रामकिशोर ने कहा कि उन्होंने किसी से घूस की डिमांड नहीं है. रामकिशोर सिंह ने कहा कि उन्होंने दो दिन पहले ही BPSC के मेंबर पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके मुताबिक राजनीतिक कारणों से उन्होंने पद छोड दिया है. कौन हैं रामकिशोर सिंह रामकिशोर सिंह मूल रूप से भाजपा के नेता रहे हैं. भाजपा ने उन्हें विधान पार्षद बनाया था. लेकिन एक टर्म के बाद उन्हें रिपीट नहीं किया गया. इसके बाद राम किशोर सिंह ने बीजेपी के नेताओं को कोसना शुरू कर दिया. बाद में वे जदयू में शामिल हो गये. उस दौरान जदयू और बीजेपी के बीच 36 का संबंध था. भाजपा को गाली देने का इनाम भी उन्हें मिला. नीतीश कुमार की सरकार ने उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग का सदस्य बना दिया था.