PATNA: जिले के नौबतपुर इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है जहां एक शादीशुदा और दो बच्चों की मां एक महिला को दूसरे लड़के से प्यार हो गया. प्यार में पागल महिला ने इसके लिए अपने बसे बसाए घर और बच्चों को छोड़ दिया और प्रेमी के संग फरार हो गई.
शादीशुदा महिला को हुआ प्यार
शादीशुदा प्रेमिका की यह कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं. कारण है कि इस तरह की घटनाएं अमूमन फिल्मी दुनिया में ही देखने और सुनने को मिलती हैं. कहानी बड़ी रोचक है. एक तरफ यह कहानी जहां दिल को गुदगुदाती है तो वहीं दूसरी तरफ यह सोचने को भी मजबूर करती है कि क्या सही जिंदगी में ऐसी घटनाएं होती हैं ? मामला बेहद रोचक और हैरान करने वाला है. पटना से सटे नौबतपुर की रहने वाली अनामिका(काल्पनिक नाम) की शादी होती है. शादी के बाद वो अपने पति के घर बहुत ही खुशहाली से रहती है. इस दौरान अनामिका के दो बच्चे भी होते हैं और उसकी जिंदगी बेहद खुशहाली और प्रेम से चल रही होती है.
प्राइवेट जॉब करता है लड़का
लेकिन इसी बीच एक लड़के की एंट्री उसके जीवन में होती है. वो लड़का एक निजी बैंक में बतौर कैशियर जॉब करता है. बस इस लड़के की एंट्री के बाद ही अनामिका के जीवन में एक ऐसा बदलाव होता है जो कोई सोच भी नहीं सकता है. अपनी खुशहाल जिंदगी को छोड़ अनामिका इस लड़के के प्यार में खो जाती है. उसे न तो अपने छोटे-छोटे बच्चों की परवाह होती है और न ही अपने खुशहाल परिवार और जान से भी ज्यादा चाहने वाली पति की.
न बच्चों की याद आयी, न पति की
इस बीच दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता है और एक दिन…जो किसी ने सोचा तक नहीं था अनामिका ने वो कदम उठा लिया. उसे न फिकर रही अपने बच्चों की और न ही पति की. अनामिका अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई. जब काफी देर तक वो अपने घर वापस नहीं लौटी तो उसकी बहन ने स्थानीय थाने में जाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरु की और जब पुलिस को सच्चाई का पता चला तो उसकी भी आंखें फटी की फटी रह गईं.
पुलिस भी रह गई हैरान
पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो वो भी हैरान हुए बिना नही रह सकी. पुलिस की पूछताछ में दोनों की सच्चाई खुलकर सामने आ गई और दोनों ने कहा कि वो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और साथ रहना चाहते हैं.
पटना ग्रामीण से सुमित की रिपोर्ट