MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल
07-Jun-2022 10:07 AM
PATNA: बिहार में हर रोज़ कई बच्चे लापता होते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि राज्य में हर साल औसतन पांच हजार बच्चे गुम होते हैं। हालांकि कई बच्चों के लापता होने के बाद तो रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई जाती। पुलिस ने जो रिकॉर्ड जारी किया है, उसके अनुसार पिछले तीन साल में बिहार से 16559 बच्चे लापता हुए थे। अगर बात इन बच्चों के बरामदी की करें तो केवल 7219 बच्चों के नाम हैं। 9340 बच्चे का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इस आधार पर देखा जाए तो लापता बच्चों में सिर्फ 45 फीसदी बच्चे बरामद हो पाते हैं। पुलिस के तैयार किए आंकड़ों को देखें तो 2019 में 7297 बच्चे लापता हुए थे। इनमें 3188 बच्चे ही वापस घर लौट पाए, जबकि 4109 बच्चे की तलाश अभी तक नहीं हो पाई। वहीं, 2020 में लापता बच्चों की संख्या 2867 थी। इसमें 1193 बच्चे को बरामद कर लिया गया, लेकिन 1674 बच्चों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
2021 की बात करें तो 6395 बच्चों के लापता होने का मामला दर्ज कराया गया था। इनमें 2838 बच्चों को खोज लिया गया, जबकि 3557 बच्चे अब तक नहीं मिल पाए। आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतने बच्चे लापता कहां से होते हैं तो आपको बता दें कि राज्यों की इस लिस्ट में रेलवे पुलिस क्षेत्र जमालपुर, मुजफ्फरपुर और कटिहार भी शामिल हैं। रेलवे क्षेत्र मसलन स्टेशन या ट्रेन से लापता होने वाले बच्चों की संख्या भी शामिल है।
गौर करने वाली बात है कि सबसे ज्यादा बच्चे पटना, गया, भागलपुर, मोतिहारी, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, गोपालगंज और रोहतास जिले से लापता होते हैं। इन जिलों में औसतन हर साल 200 से अधिक बच्चे गुमशुदा होते हैं। इनमें पटना से 2019 में 870, 2020 में 360 और 2021 में 830 बच्चों के लापता होने का मामला दर्ज हुआ था। हैरानी कि बात ये भी है कि पटना में पचास फीसदी से भी कम बच्चों को बरामद किया जाता है। शेष बच्चों का कोई पता नहीं चल पाता है।