गुंडों ने राजा यादव को दी तालिबानी सजा, गर्म रॉड ऐसा घुसाया कि हाथ काटना पड़ा, BJP अध्यक्ष ने हॉस्पिटल में की मुलाकात बड़हरा में राजद का प्रचार रथ रवाना, हर घर तक पहुंचेगा 'माई बहिन योजना' का संदेश Patna News: पटना में 48.96 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक हाट, बिहार की लोक कला और संस्कृति की दिखेगी झलक Patna News: पटना में 48.96 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक हाट, बिहार की लोक कला और संस्कृति की दिखेगी झलक Bihar News: बिहार में महिला ने एकसाथ तीन बच्चों को दिया जन्म, तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ Patna Crime News: पटना के बड़े बालू माफिया रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका Patna Crime News: पटना के बड़े बालू माफिया रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका आरा में पटना STF की बड़ी कार्रवाई: हथियार और कारतूस के साथ तस्कर को दबोचा मुंगेर में ट्रैक्टर के नाम से बन गया आवासीय प्रमाण पत्र, सरकारी लापरवाही उजागर Corruption in Bihar: धनकुबेर DSP साहब के पास क्या-क्या मिला ? आलीशान घर, 9 सेल डीड, 20 बैंक अकाउंट और भी बहुत कुछ, जानें...
08-Mar-2022 10:16 AM
By RANJAN
KAIMUR : कैमूर जिले में मोहनिया एसडीएम और डीएसपी ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे 52 ओवरलोड गाड़ियों को आज पकड़ खनन और परिवहन विभाग को जुर्माने के लिए सौंप दिया। अब तक मोहनिया एसडीएम और डीएसपी की कार्रवाई की बात कहें तो जनवरी से अब तक कुल 210 गाड़ियों पर करवाई किया गया है जिससे सरकार को 4 करोड़ से अधिक रुपए का राजस्व आएगा कैमूर जिला यूपी से सटा होने के कारण बिहार के सोन नदी का पीला बालू का डिमांड बिहार के साथ उत्तर प्रदेश में बहुत ज्यादा है । जिसे सो नदी से बालू लोड कर गाड़ियां उत्तर प्रदेश को प्रतिदिन हजारों की संख्या में जाती है। ओवरलोडेड गाड़ियों से लगातार पुल पुलिया क्षतिग्रस्त होता ही है दुर्घटनाएं भी बढ़ती है। जिसको देखते हुए कैमूर जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों पर अभियान चलाया जा रहा इसी क्रम में वाहनों को पकड़ में तेजी लाया। मोहनिया एसडीएम और डीएसपी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनवरी में 35, फरवरी में 110 और मार्च में 65 गाड़ियों को पकड़ा गया जिससे सरकार को 4 करोड़ से अधिक रुपए का आएगा राजस्व।
वही मोहनिया एसडीएम राहुल कुमार बताते हैं कि हम लोग रात से ही लगे हुए थे। हम लोग आज बालू लदे ओवरलोड 52 गाड़ी पकड़े हैं । अभियान लगातार निरंतर रूप से चल रहा है। अब तक हम लोग जनवरी लास्ट से लेकर अब तक 210 गाड़ी पकड़ चुके हैं। इस अभियान में मोहनिया डीएसपी सहित थाने के एसएचओ और अनुमंडल प्रशासन की पूरी टीम लगी हुई है। सभी गाड़ियों को पकड़कर हम लोग खनन और परिवहन को सौंप दे रहे हैं ताकि जो भी उचित जुर्माने की राशि हो उनको परिवहन और माइनिंग विभाग के द्वारा लिया जा सके और लगातार हम लोग अपील भी कर रहे हैं कि लोग ओवरलोड ना चले, लेकिन कुछ लोग ओवरलोड चलते हैं। जो लोग ओवर लोड ट्रको का परिचालन करवा रहे है उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वही मोहनिया एसडीपीओ फैज अहमद खान ने बताया की हम लोग अभियान के तहत रामगढ़ और मोहनिया के थाना अध्यक्षों के द्वारा लगातार इसकी रैकी की जा रही है थी। जब हमारे इलाके में ओवरलोड गाड़ियां प्रवेश की तो उस पर कार्रवाई किया गया है। इस अभियान में हम लोग रात से ही लगे हुए हैं और अब तक 52 बालू लदे ओवरलोड गाड़ी पकड़ चुके हैं। जनवरी लास्ट से लेकर अब तक 210 गाड़ियां ओवरलोड ट्रक जप्त किया गया है जिसको माइनिंग और परिवहन विभाग को सौंप दिया गया है। जिससे लगभग 4 करोड रुपए से अधिक राजस्व वसूला जाएगा। ओवरलोड जो भी गाड़ियां चलेंगी उन पर अनुमंडल प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा। जो अंडरलोड गाड़ियां चलेंगी उनको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। हमारा लोगों से अपील है कि लोग अंडरलोड ही चले टोल टैक्स पर भी शक्ति बढ़ा दी गई है कोई भी गाड़ी टोल टैक्स पार करके नहीं पकड़ी गई है। टोल टैक्स पार करने के फिराक में ही सारी गाड़ियों पर कार्रवाई की गई है। टोल टैक्स पर मजिस्ट्रेट और पुलिस के द्वारा सख्ती बरती जा रही है।