ब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार में भारतीय सेना के शहीद हवलदार उत्तम कुमार मंडल को दी गई अंतिम सलामी, भारत माता के जयकारों से गूंज उठा पूरा इलाका CTET 2026: "CTET अभ्यर्थी ध्यान दें... अभी तक फॉर्म नहीं भरा है तो जान लें यह अपडेट; इस बार बन सकता है नया रिकॉर्ड" Bihar Police News: बिहार के इस जिले में SP ने सभी थानाध्यक्षों को भेजा शो-कॉज नोटिस; क्या है वजह? Bihar Police News: बिहार के इस जिले में SP ने सभी थानाध्यक्षों को भेजा शो-कॉज नोटिस; क्या है वजह? सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचे, पटना की लड़की के साथ 3 बच्चों के बाप ने कर दिया बड़ा कांड bulldozer action : बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन, प्रशासन ने संभाला हालात; ग्रामीणों ने कहा - अब सिर छिपाने तक की जगह नहीं, Premanand Ji Maharaj: वृंदावन पहुंचे विराट-अनुष्का, लिया प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद; कहा- हम सब... Nitin Naveen resignation : नितिन नवीन ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा, BJP में बनाए गए हैं कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष UGC Merger: उच्च शिक्षा में बदलाव की दिशा में बड़ा कदम, सरकार के फैसले से इतिहास बन जाएगा UGC UGC Merger: उच्च शिक्षा में बदलाव की दिशा में बड़ा कदम, सरकार के फैसले से इतिहास बन जाएगा UGC

बिहार : जनवरी से अब तक 210 बालू की ओवरलोड गाड़ियों पर हुई कार्रवाई, सरकारी खजाने में आए इतने करोड़

 बिहार : जनवरी से अब तक 210 बालू की ओवरलोड गाड़ियों पर हुई कार्रवाई, सरकारी खजाने में आए इतने करोड़

08-Mar-2022 10:16 AM

By RANJAN

KAIMUR : कैमूर जिले में मोहनिया एसडीएम और डीएसपी ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे 52 ओवरलोड गाड़ियों को आज पकड़ खनन और परिवहन विभाग को जुर्माने के लिए सौंप दिया। अब तक मोहनिया एसडीएम और डीएसपी की कार्रवाई की बात कहें तो जनवरी से अब तक कुल 210 गाड़ियों पर करवाई किया गया है जिससे सरकार को 4 करोड़ से अधिक रुपए का राजस्व आएगा  कैमूर जिला यूपी से सटा होने के कारण बिहार के सोन नदी का पीला बालू का डिमांड बिहार के साथ उत्तर प्रदेश में बहुत ज्यादा है । जिसे सो नदी से बालू लोड कर गाड़ियां उत्तर प्रदेश को प्रतिदिन हजारों की संख्या में जाती है। ओवरलोडेड गाड़ियों से लगातार पुल पुलिया क्षतिग्रस्त होता ही है दुर्घटनाएं भी बढ़ती है। जिसको देखते हुए कैमूर जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों पर अभियान चलाया जा रहा इसी क्रम में वाहनों को पकड़ में तेजी लाया। मोहनिया एसडीएम और डीएसपी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनवरी में 35, फरवरी में 110 और मार्च में 65 गाड़ियों को पकड़ा गया जिससे सरकार को 4 करोड़ से अधिक रुपए का आएगा राजस्व।


वही मोहनिया  एसडीएम राहुल कुमार बताते हैं कि हम लोग रात से ही लगे हुए थे। हम लोग आज बालू लदे ओवरलोड 52 गाड़ी पकड़े हैं । अभियान लगातार निरंतर रूप से चल रहा है। अब तक हम लोग जनवरी लास्ट से लेकर अब तक 210 गाड़ी पकड़ चुके हैं। इस अभियान में मोहनिया डीएसपी सहित थाने के एसएचओ और अनुमंडल प्रशासन की पूरी टीम लगी हुई है। सभी गाड़ियों को पकड़कर हम लोग खनन और परिवहन को सौंप दे रहे हैं ताकि जो भी उचित जुर्माने की राशि हो उनको परिवहन और माइनिंग विभाग के द्वारा लिया जा सके और लगातार हम लोग अपील भी कर रहे हैं कि लोग ओवरलोड ना चले, लेकिन कुछ लोग ओवरलोड चलते हैं। जो लोग ओवर लोड ट्रको का परिचालन करवा रहे है  उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 


वही मोहनिया एसडीपीओ फैज अहमद खान ने बताया की हम लोग अभियान के तहत रामगढ़ और मोहनिया के थाना अध्यक्षों के द्वारा लगातार इसकी रैकी की जा रही है थी।  जब हमारे इलाके में ओवरलोड गाड़ियां प्रवेश की तो उस पर कार्रवाई किया गया है। इस अभियान में हम लोग रात से ही लगे हुए हैं और अब तक 52 बालू लदे ओवरलोड गाड़ी पकड़ चुके हैं। जनवरी लास्ट से लेकर अब तक 210 गाड़ियां ओवरलोड ट्रक जप्त किया गया है जिसको माइनिंग और परिवहन विभाग को सौंप दिया गया है। जिससे लगभग 4 करोड रुपए से अधिक राजस्व वसूला जाएगा। ओवरलोड जो भी गाड़ियां चलेंगी उन पर  अनुमंडल प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा। जो अंडरलोड गाड़ियां चलेंगी उनको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। हमारा लोगों से अपील है कि लोग अंडरलोड ही चले टोल टैक्स पर भी शक्ति बढ़ा दी गई है कोई भी गाड़ी टोल टैक्स पार करके नहीं पकड़ी गई है। टोल टैक्स पार करने के फिराक में ही सारी गाड़ियों पर कार्रवाई की गई है। टोल टैक्स पर मजिस्ट्रेट और पुलिस के द्वारा सख्ती बरती जा रही है।