सासाराम में कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह ने CJM कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल समस्तीपुर में भाई से अवैध वसूली कराने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद आवास सहायक स्मिता कुमारी को किया गया सेवामुक्त मुजफ्फरपुर: चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस की बड़ी विफलता, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को किया बाइज्जत बरी क्या बिहार में यही शराबबंदी है? पंजाब से यूपी के रास्ते लाई जा रही थी शराब, पाइपों के नीचे छिपाकर की जा रही थी तस्करी बिहार में जलावन के लिए भाई की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की बड़ी कार्रवाई: सीओ से मांगा शो-कॉज, अमीन को ट्रांसफर करने का दिया आदेश जमुई में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, Live वीडियो वायरल दरभंगा में हिंसक झड़प: पैसे के विवाद में घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, Live वीडियो वायरल बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप
31-Jan-2026 07:38 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Crime News: नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, डीआरआई पटना की क्षेत्रीय इकाई ने मोतिहारी में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने 31 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जब्त की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 77 लाख 74 हजार 250 रुपये आंकी गई है।
डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा पार से चरस की बड़ी खेप पूर्वी चंपारण जिले के रास्ते लाई जा रही है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए डीआरआई की विशेष टीम का गठन किया गया और संभावित मार्गों पर निगरानी शुरू की गई।
निगरानी के दौरान, छपवा-तुरकौलिया रोड, मोतिहारी के पास एक मोटरसाइकिल को रोका गया। बाइक पर सवार व्यक्ति एक जूट की बोरी ले जा रहा था। संदेह होने पर टीम ने बोरी की तलाशी ली, जिसमें 63 पैकेट चरस बरामद हुए। फील्ड ड्रग टेस्टिंग किट से जांच करने पर चरस होने की पुष्टि हुई।
जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। अधिकारियों ने पाया कि मोटरसाइकिल के पेट्रोल टैंक में चरस छिपाने के लिए गुप्त तहखाना बनाई गई थी। इसके अलावा, मोटरसाइकिल की सीट के भीतर सहायक ईंधन प्रणाली लगाई गई थी, ताकि पेट्रोल टैंक में छिपाए गए मादक पदार्थों का किसी को संदेह न हो।
डीआरआई टीम ने कुल 31.097 किलोग्राम चरस, मोटरसाइकिल और तस्करी में प्रयुक्त अन्य सामान जब्त कर लिया है। तस्कर को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ जारी है। अधिकारियों का मानना है कि इस गिरफ्तारी से अंतरराज्यीय और सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।
रिपोर्ट- सोहराब आलम, मोतिहारी