Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी किशनगंज की जनता से बोले प्रशांत किशोर, कहा..आपके वोट से राजा बनता है, लेकिन बच्चे अनपढ़ रह जाते हैं Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर Bihar News: तालाब में डूबने से तीन साल के मासूम की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा
20-Aug-2025 04:18 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Election 2025: बिहार में इस साल के अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देश पर पटना समेत राज्य के सभी जिलों निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी पटना डा. त्यागराजन एस.एम. ने विधानसभा चुनाव के लिए 16 कोषांगों का गठन किया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डा. त्यागराजन एस.एम. ने कहा है कि विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 16 कोषांगों का गठन किया गया है।
सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों को नामित करते हुए उनके दायित्वों का निर्धारण किया गया है। सभी पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग के निदेशों के अनुसार सभी कोषांगों द्वारा अपने-अपने कार्यों को समय से सुचारूपूर्वक संपन्न किया जाएगा।
कोषांगों एवं इनके वरीय नोडल पदाधिकारियों का विवरण हैः
1. कार्मिक कोषांग- अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, पटना
2. प्रशिक्षण कोषांग- अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, पटना
3. सामग्री कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी, विशेष कार्यक्रम, पटना
4. वाहन कोषांग- अपर समाहर्ता, पटना
5. कम्प्यूटराईजेशन/साइबर सेक्युरिटी/आईटी/एसएमएस/प्रतिवेदन वेबकास्टिंग कोषांग- अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, पटना
6. स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी/वीटीआर उन्नयन कोषांग- उप विकास आयुक्त, पटना
7. विधि-व्यवस्था, वीएम एण्ड सेक्युरिटी प्लान/विधि व्यवस्था समन्वय कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना
8. ईवीएम एवं वीवीपैट कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी, सामान्य, पटना
9. आदर्श आचार संहिता कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना
10. निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी, नगर व्यवस्था, पटना
11. बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट पेपर/ईटीपीबीएमएस कोषांग-उप विकास आयुक्त, पटना
12. मीडिया, सोशल मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग-अपर जिला दंडाधिकारी, विशेष कार्यक्रम, पटना
13. जिला संचार योजना (कम्युनिकेशन प्लान)/ डीईएमपी कोषांग-अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पटना
14. निर्वाचक नामावली कोषांग (मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्र/ एएमएफ कोषांग)-अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पटना
15. शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाईन कोषांग (जिला सम्पर्क केन्द्र (डीसीसी)/हेल्पलाईन/ नियंत्रण कक्ष/ शिकायत एवं समाधान अनुश्रवण कोषांग)-अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पटना
16. प्रेक्षक एवं प्रोटोकोल कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी, सामान्य, पटना
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को अन्तर्काषांगीय समन्वय स्थापित कर चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि निर्वाचन में संलग्न हर एक पदाधिकारी एवं कर्मी को प्रशिक्षित किया जाएगा। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जिला स्वीप कोर कमिटि क्रियाशील है।
पटना डीएम ने कहा कि पूरे पटना जिला के 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 5,665 मतदान केन्द्र है जो 2,982 मतदान केन्द्र अवस्थितियों (पोलिंग स्टेशन लोकेशन) में स्थित है। लगभग 10-11 बूथ पर एक सेक्टर अधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे। 562 सेक्टर पदाधिकारियों के माध्यम से 5,665 मतदान केन्द्रों की मैपिंग कराई जाएगी। मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) यथा रैम्प, शौचालय, बिजली, साईनेज, पेयजल, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था रहेगी। 18-19 साल के नये मतदाताओं, महिला मतदाताओं, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी।
ज़िलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, रैम्प, साइनेज, शेड, फर्नीचर इत्यादि का भौतिक सत्यापन कर उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। मतदान केन्द्रवार भेद्यता मानचित्रण संबंधी कार्य किया जा रहा है। कार्मिक कोषांग द्वारा चुनाव के लिए कार्मिकों की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आकलन कर नियुक्ति हेतु कार्रवाई की जा रही है। वाहन कोषांग द्वारा वाहनों की आवश्यकता का आकलन कर उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को ईवीएम-वीवीपैट वितरण स्थलों, वज्रगृह स्थलों, अर्द्ध-सैनिक बलों का आवासन एवं परिवहन, तकनीकी प्रबंधन, वाहनों की आवश्यकता के अनुसार उपलब्धता सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि भेद्यता मानचित्रण, मतदान केन्द्रों पर एएमएफ की उपलब्धता, ईवीएम को किस तरह से मतदान केन्द्रों पर ले जाया जाएगा, पोलिंग पार्टी, पुलिस ऑफिसर एवं फोर्स की व्यवस्था, वाहन प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, विधि-व्यवस्था का संधारण इत्यादि निर्वाचन के मुख्य आधार-स्तंभ हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मानकों के अनुरूप पूरी तैयारी करें। सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए सभी कार्रवाई करें।
डीएम द्वारा अधिकारियों को उत्कृष्ट एवं प्रभावी बूथ-लेवल कॉम्युनिकेशन प्लान बनाने तथा सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया गया है। साथ ही सभी स्टेकहोल्डर्स से मापदंडों के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया अपनाने हेतु अपील की गई है।
उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए निरोधात्मक कार्रवाई तथा शस्त्र अनुज्ञप्ति एवं दुकानों का सत्यापन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अधिकारियों को इस बारे में निर्देशित किया गया है। शस्त्रों की अनुज्ञप्तियों का सत्यापन कराने एवं शस्त्र अधिनियम का सख्ती से अनुपालन करने का निदेश दिया गया है। अधिकारियों को निदेश दिया गया है कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्रभावी कार्रवाई किया जाए। आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के पूर्व के वृत्तांत को देखते हुए उनके विरूद्ध सजग रहकर विधिसम्मत कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि उप विकास आयुक्त, पटना श्री समीर सौरभ सभी कोषांगों के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे। वे सभी कोषांगों से समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन संबंधी कार्यों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके स्तर पर नियमित तौर पर सभी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
डीएम ने कहा कि हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी निर्वाचकों से अपील है कि वे आनेवाले विधानसभा चुनाव में वोट जरूर दें। इससे हमारा समृद्ध लोकतंत्र और प्रस्फुटित होगा तथा इसे एक नया आयाम मिलेगा।