ब्रेकिंग न्यूज़

नए साल का जश्न मातम में बदला: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बगहा: शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, खूंटे में बंधी 4 बकरियां जिंदा जली बांग्लादेश में एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश, चाकुओं से गोदकर शरीर पर डाला पेट्रोल बिहार बाल वैज्ञानिक शोध कार्यक्रम 2025: विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, 14वीं बार राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन Bihar Bhumi: नए साल के पहले दिन जमीन मालिकों को नया तोहफा...CO-DCLR की मनमानी पर चला हथौड़ा ! संविधान के अनुच्छेद-14 और Parity Principle का हर हाल में करना होगा पालन Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. मां को जन्मदिन की बधाई: राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने किया भावुक पोस्ट, कहा..जब बुरा वक्त था तब भी आप मेरे साथ खड़ी थीं Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका

कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप

कैमूर जिले के मोहनिया में विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया। मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर प्रताड़ना और जहर देकर हत्या का आरोप लगाया।

बिहार

17-Sep-2025 08:33 PM

By First Bihar

KAIMUR: कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैली हुई है। मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। सास और पति के खिलाफ प्रताड़ित करने और जहर देकर जान से मारने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।


 इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। घटना कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के मुजान गांव की है। मृतका की पहचान मुजान गांव निवासी लाल बाबू मुसहर की 20 वर्षीय पत्नी आरती कुमारी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतका के मायकेवाले पहुंचे और जिसके बाद मोहनिया थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।


 शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। मृतका के मायकेवालों का आरोप है कि उनकी बेटी को ससुरालवाले शारिरीक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया करता थे। उन्होंने मृतका की सास और पति पर जहर देकर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। 


इस संबंध में लिखित शिकायत की गयी है और प्राथमिक दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।  फिलहाल पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्राप्त सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर, विवाहिता की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया है, गांव में मातम पसरा है और लोग आपस में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। मोहनिया पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। पोस्टमार्ट रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि परिजनों का आरोप सही साबित हुआ तब आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।