सासाराम में कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह ने CJM कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल समस्तीपुर में भाई से अवैध वसूली कराने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद आवास सहायक स्मिता कुमारी को किया गया सेवामुक्त मुजफ्फरपुर: चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस की बड़ी विफलता, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को किया बाइज्जत बरी क्या बिहार में यही शराबबंदी है? पंजाब से यूपी के रास्ते लाई जा रही थी शराब, पाइपों के नीचे छिपाकर की जा रही थी तस्करी बिहार में जलावन के लिए भाई की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की बड़ी कार्रवाई: सीओ से मांगा शो-कॉज, अमीन को ट्रांसफर करने का दिया आदेश जमुई में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, Live वीडियो वायरल दरभंगा में हिंसक झड़प: पैसे के विवाद में घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, Live वीडियो वायरल बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप
31-Jan-2026 08:02 PM
By First Bihar
DARBHANGA: दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिनगर गांव में पुराने बकाया पैसे के विवाद को लेकर दबंगों द्वारा एक परिवार पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस हिंसक झड़प में महिलाओं और एक बच्ची समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित विक्रम पासवान के बड़े भाई कैलाश पासवान ने वर्ष 2015 में हरिनगर गांव निवासी हेमंत झा का मकान निर्माण कराया था। मकान निर्माण के एवज में करीब ढाई लाख रुपये अब भी बकाया बताए जा रहे हैं। कई बार पैसे की मांग किए जाने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया।
आरोप है कि इसी विवाद को लेकर हेमंत झा, श्रीनाथ झा, पंकज झा, ओमप्रकाश झा, बाबू साहब झा, जगन्नाथ झा, अमित कुमार झा समेत कई लोग एकजुट होकर पीड़ित परिवार के घर में घुस आए और लाठी-डंडे व पगारिया से परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। हमले में घर में मौजूद महिलाएं और एक बच्ची भी घायल हो गईं।
घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमले और अफरा-तफरी का मंजर साफ तौर पर देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। मामले को लेकर एसडीपीओ बिरौल प्रभाकर तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा प्रतीत होता है।
उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व इस घटना को जातिगत रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। एसडीपीओ के अनुसार अब तक 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अन्य आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।