जमुई में पूर्व मुखिया पर तलवार से हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर पूर्वी चंपारण के 11 अंचलाधिकारियों का वेतन रोका गया, कार्य में लापरवाही का आरोप बेतिया में हथियार लहराते दो युवकों का VIDEO VIRAL, पुलिस ने एक को पकड़ा, पूछताछ जारी RLJP ने CM नीतीश से की मांग, 70वीं BPSC परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम की मांग पर विचार करें मुख्यमंत्री: श्रवण अग्रवाल BPSC द्वारा चयनित 36947 प्रधान शिक्षकों को किया जाएगा जिला आवंटन, शिक्षा विभाग ने 3 जिलों का मांगा विकल्प बोलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में 3 युवकों की मौत, तीनों की पहचान करने में जुटी पुलिस पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर 4 जनवरी को BPSC का री एग्जाम, जिला प्रशासन और आयोग ने तैयारी की पूरी BIHAR CRIME : भूमि विवाद में एक की मौत, संदिग्ध स्थिति में शव हुआ बरामद; परिजनों में मातम का माहौल CBSE School: बैकफूट पर आए DEO, प्राइवेट स्कूल में उर्दू पढ़ाने का आदेश लिया वापस बीवी से झगड़ा के बाद पति ने बाइक सहित कुएं में लगा दी छलांग, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, क्या है पूरा मामला जानिये?
31-Dec-2023 04:00 PM
Reported By: Tahsin Ali
PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा, पूर्णियां स्थित रविवंश नारायण मेमोरियल ऑडिटोरियम में दिनांक 29 दिसंबर 2023 को जुनियर एवं सीनियर सदन के छात्रों द्वारा एक भव्य इंटर हाऊस क्वीज कम्पीटिशन का सफल आयोजन किया गया, जिनमें जुनियर डिवीजन के अंतर्गत बोस, आर्यभट्ट, राजेन्द्र, कौटिल्य, रमण एवं गार्गी सदन के चयनित बच्चे प्रतिभागी बने तो दूसरी ओर सीनियर डिवीजन के भारती, मैत्रेची, नेहरू, टैगोर, विवेकानंद एवं रामकृष्ण सदन के बच्चों ने प्रश्नो गरी कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
पूर्णियां के जाने-माने क्वीज मास्टर स्वरूप दा एवं प्रीतम भट्टाचार्य ने इस कार्यक्रम में शिरकत प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्या विहार के बच्चे हर क्षेत्र में सबसे आगे है। कार्यक्रम के अंत में जुनियर डिवीजन में फर्स्ट रनर अप का खिताब आर्यभट्ट सदन के बच्चों को एवं चैंपियन हाऊस ऑफ जुनियर डिवीजन का खिताब कौटिल्य सदन के बच्चे सबल कुमार एवं हर्षित राज को मिला। दूसरी ओर सीनियर डिवीजन के अंतर्गत फस्ट रनर का खिताब विवेकानंद सदन को एवं चैंपियन हाऊस ऑफ सीनियर डिविजन का खिताब नेहरू हाऊस के साहिल रंजन एवं निखिल राज को मिला।
इन सभी प्रतिभागियों को उनके हाउस मास्टर के साथ विद्यालय के ट्रस्टी राजेश चंद्र मिश्र, विद्यालय प्राचार्य निखिल रंजन, पीआरओ राहुल शांडिल्य, उप प्रधानाचार्य गुरु चरण सिंह, गोपाल झा, प्रशासक अरविंद सक्सेना, चंद्रकांत झा, प्रीति पाण्डेय ने ट्राफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। सभी प्रतिभागी एवम बच्चों में काफी उत्साह का माहौल था।
इस कार्यक्रम में विद्या बिहार आवासीय विद्यालय के ट्रस्टी राजेश चंद्र मिश्र, विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार पॉल, प्रधानाचार्य निखिल रंजन, उप प्रधानाचार्य गुरु चरण सिंह, गोपाल झा, प्रशासक अरविंद सक्सेना, चंद्रकांत झा, प्रीति पाण्डेय, पी० आर० ओ० राहुल शांडिल्य सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।