युवाओं में REEL बनाने की सनक: गणतंत्र दिवस पर पुलिस की गाड़ी पर लड़की ने बनाए रील, वीडियो वायरल होने के बाद उठ रहे सवाल

Bihar News: सीतामढ़ी में गणतंत्र दिवस के मौके पर आरक्षित सरकारी वाहन पर रील बनाने वाली क्रिएटर की घटना सोशल मीडिया पर वायरल, प्रशासन में हड़कंप।

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Tue, 27 Jan 2026 03:00:45 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले से प्रशासनिक मर्यादाओं को चुनौती देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर डीएम और एसपी के लिए आरक्षित सरकारी वाहन पर मानसी नाम की एक रील क्रिएटर ने वीडियो शूट किया।


जानकारी के अनुसार, यह घटना पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड की है, जहां गणतंत्र दिवस की परेड के मद्देनजर वाहन को विशेष ड्यूटी पर रखा गया था। आम नागरिकों का वाहन के पास जाना वर्जित था, लेकिन मानसी न केवल वाहन के पास पहुँची बल्कि उस पर सवार होकर फिल्मी अंदाज में रील बनाने लगी।


वीडियो में यह भी दिखा कि वहां मौजूद कुछ सिपाही मानसी के साथ खड़े रहे, जबकि कुछ अन्य सिपाही ने अपने मोबाइल में उसकी तस्वीरें कैद कीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मच गया है। घटना ने सुरक्षा में बड़ी चूक और नियमों के उल्लंघन को उजागर कर दिया है।