अनलॉक मोड में आते ही बजा चुनावी बिगुल, राज्यसभा चुनाव की हुई घोषणा

1st Bihar Published by: Updated Mon, 01 Jun 2020 05:49:43 PM IST

अनलॉक मोड में आते ही बजा चुनावी बिगुल, राज्यसभा चुनाव की हुई घोषणा

- फ़ोटो

DELHI : देश में अनलॉक की शुरुआत होते ही चुनावी बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग ने 18 सीटों पर राज्यसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. 19 जून को इन सीटों पर चुनाव होंगे. 


चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. 19 जून को मतदान की तारीख रखी गई है. 19 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक के वोटिंग होगी. इसके बाद उसी दिन शाम 5 बजे से वोटों की गिनती होगी. चुनावी प्रक्रिया 22 जून तक खत्म कर दी जाएगी. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण यह चुनाव स्थगित कर दिए गए थे.


निर्वाचन आयोग ने जिन 18 सीटों पर चुनाव की घोषणा की है. उनमें आंध्र प्रदेश के 4, गुजरात की चार, झारखंड के दो, मध्य प्रदेश के तीन, मणिपुर के एक, मेघालय के एक और राजस्थान के 3 सीटों पर चुनाव होने हैं.