अनलॉक में भी यह पाबंदियां रहेंगी, अच्छे से समझ लीजिए...

अनलॉक में भी यह पाबंदियां रहेंगी, अच्छे से समझ लीजिए...

DESK : कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद अब देश अनलॉक की तरफ बढ़ चला है। लेकिन अनलॉक पीरियड में भी कई बंदिशें लागू रहेंगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जो गाइडलाइन जारी की है उसके मुताबिक अभी कई क्षेत्रों में और अलग-अलग आयु वर्ग पर लॉकडाउन जैसी ही पाबंदियां रहेंगी।


आइए एक नजर डालते हैं अनलॉक के दौरान जारी पाबंदी पर


1.पहले की तरह है अनलॉक पीरियड में भी 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को घर से बाहर नहीं जाने की सलाह दी गई है।


2. गर्भवती महिलाएं गंभीर रूप से बीमार लोगों और 10 साल से छोटे बच्चों को भी घर में रहने को कहा गया है।


3. इन सभी को केवल इमरजेंसी और स्वास्थ्य कारणों से ही घर से बाहर निकलने की इजाजत दी गई है।


4. पहले की तरह तुमसे डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रखा गया है और मास्क लगाने की बाध्यता भी जारी रहेगी। 


5. किसी भी स्थान पर भीड़ लगाने की इजाजत नहीं होगी। 


6. शादियों में अभी भी 50 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। 


7. किसी के अंतिम संस्कार में अभी 20 लोग से ज्यादा इकट्ठे नहीं होंगे। 


8. सार्वजनिक जगहों पर पहले की तरह थूकने पर प्रतिबंध रहेगा, साथ ही साथ पान गुटखा के सेवन पर भी रोक लागू रहेगी। 


9. ऑफिसों में प्रॉपर स्क्रीनिंग और साफ सफाई रखी जाएगी, साथ ही साथ सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा।