DESK : वैश्विक महामारी कोरोना का कहर देश में जारी है. अब कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख के पास पहुंचने वाली है तो वहीं कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5 हजार के पार कर गई है. इन सब के बीच देश में 1 जून से अनलॉक-1 की शुरूआत हो गई है. आज से देश में कई तरह की छूट दी जा रही है.
अनलॉक-1 के तहत देश के अधिकतर राज्य में सार्वजनिक परिवहन को इजाजत दे दी गई है. रेल-बस-निजी गाड़ियों से यात्रा करने के लिए अब पास की जरुरत नही है. लेकिन इस दौरान कई नियमों का पालन करना होगा. किसी भी हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा और मास्क पहन कर ही लोगों को बाहर निकलने की अनुमति दी गई है.
अनलॉक-1 के 10 बड़े अपडेट जानिए-
1. आज से देश में श्रमिक ट्रेनों, स्पेशल ट्रेनों के अलावा 200 नॉन एसी ट्रेनें शुरू हो गई.
2. लेकिन ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को समय से कुछ पहले ही रेलवे स्टेशन जाना होगा. वहीं यात्रा के दौरान मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.
3. देश में अब सार्वजनिक बसों की शुरुआत होगी, यानी राज्य परिवहन की बसें चल पाएंगी. इसके लिए पूरे राज्य में घूमना, या एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना आसान होगा.
4. किसी दूसरे जिला या राज्य में जाने के लिए पास की जरुरत नहीं होगी.
5.बसों में मास्क पहनना जरूरी होगा. गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद बसों को बार-बार सैनिटाइज़ किया जाएगा. बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी ड्राइवर और कंडक्टर की होगी.
6. बाइक पर दो लोग बैठ कर यात्रा कर सकते हैं. हेल्मेट और मास्क लगाना जरूरी है.
7.चार पहिया वाहन में बैठन के लिए अलग-अलग राज्यों ने अपने नियम तय किए हैं.
8. ओला, उबर जैसी कैब और टैक्सी सर्विस में भी राज्य के हिसाब से नियम लागू होगा. ड्राइवर-यात्री को मास्क पहनना और गाड़ी सैनिटाइज़ करना जरुरी है.