1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Fri, 02 Apr 2021 12:19:38 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: जिले के कांटी थाना क्षेत्र के शाहपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कमली तालाब से एक युवक की सिर कटी लाश मिली। जब ग्रामीण तालाब के पास से गुजर रहे थे तभी लाश पर उनकी नजर गई जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला। युवक की सिर कटी लाश मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी लेकिन युवक की पहचान लोग नहीं कर पाए। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या के बाद लाश को बोरे में बांधकर तालाब में फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
