जांच प्रभावित करने के लिए अधिकारियों की मुंबई पुलिस करती थी रेकी, पटना लौटने के दौरान एयरपोर्ट तक किया पीछा

जांच प्रभावित करने के लिए अधिकारियों की मुंबई पुलिस करती थी रेकी, पटना लौटने के दौरान एयरपोर्ट तक किया पीछा

PATNA: सुशांत केस की जांच करने मुंबई गई बिहार पुलिस के एसआईटी टीम को मुंबई पुलिस और बीएमसी ने खूब परेशान किया. ये दोनों नहीं चाहते थे कि सुशांत केस की जांच हो. विनय तिवारी के जबरन क्वॉरेंटाइन करने के बाद चार अधिकारियों को भी क्वॉरेंटाइन करने के लिए मुंबई पुलिस सादी वर्दी में रेकी करती थी. यहां तक की ऑटो ड्राइवरों को भी फोटो दे दिया था. सूचना देने के लिए बोला था. 

मजबूरी में पैदल चलते थे अधिकारी

इस बात की भनक मिलने के बाद बिहार पुलिस के अधिकारी कई जगहों पर पैदल ही चलने लगे थे. बीएमसी की प्लानिंग मीडिया के माध्यम से लग गई तो सावधान हो गए. स्थिति ऐसी हो गई थी कि अधिकारी खाना खाने जाते तो वह भी छिपकर. दो खाना खाते थे तो दो का पैक कराकर लाते थे. 

एयरपोर्ट तक किया पीछा

जब बिहार पुलिस के चारों अधिकारी कई सबूत लेकर पटना के लिए आने वाले थे. इस बात की जानकारी बीएमसी को हुई तो उनका एयरपोर्ट तक पीछा किया. लेकिन दूसरे गेट से एयरपोर्ट पहुंचे. अधिकारी इतने परेशान हुए कि कुछ दिन उनको अंडरग्राउड होना तक पड़ा. जिससे कई सबूत नहीं जुटा पाए.