शीतकालीन सत्र : परिषद में विपक्ष ने मांगा नीतीश से इस्तीफा तो JDU बोली ... पहले बेटी पटाओ वाले छोड़े गद्दी, हंगामा के बाद सदन स्थगित

शीतकालीन सत्र : परिषद में विपक्ष ने मांगा नीतीश से इस्तीफा तो JDU बोली ... पहले बेटी पटाओ वाले छोड़े गद्दी, हंगामा के बाद सदन स्थगित

PATNA: बिहार विधानसभा के बाद विधान परिषद में भी सीएम नीतीश के बयान पर भारी हंगामा हुआ। भोजनावकाश के बाद शुरू हुई विधान परिषद में जमकर हंगामा करने लगे। भाजपा सदस्य नीतीश कुमार के उस बयान पर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। सत्ता पक्ष की तरफ से जदयू के एलएलसी नीरज कुमार ने पहले भाजपा सांसद के तरफ से महीलायों को लेकर दिए गए कई आपत्तिजनक  बयानों को सदन में कोट किया। लेकिन, इसके बाबजूद विपक्षी दल के नेता लगातार हंगामा कर रहे थे। ऐसे में नीरज कुमार के तरफ से भी केंद्र सरकार और पीएम मोदी से इस्तीफे की मांग कर नारेबाजी शुरू कर दी गई। लिहाजा हंगामा बढ़ता देख परिषद के सभापति ने सदन की कार्यवाही कल दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।